घर में नहीं था कोई
सहरसा: बिहार सरकार के पूर्व वित्त मंत्री स्व शंकर प्रसाद टेकरीवाल के पूरब बाजार स्थित आवास में शुक्रवार की देर रात चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि उनके पुत्र उच्च न्यायालय के अधिवक्ता व भाजपा नेता प्रभाकर टेकरीवाल के पटना में रहने के कारण चोरी की गयी सामान व अन्य की जानकारी नहीं मिल सकी.
शनिवार की देर शाम उनके सहरसा पहुंचने की जानकारी मिली है. पूर्व वित्त मंत्री के भाई केदारनाथ टेकरीवाल ने बताया कि चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ घर में प्रवेश कर गोदरेज, बैग, अटैची को तोड़ सामानों की चोरी की है. इन सब में क्या था इसकी जानकारी मुङो नहीं है. उन्होंने बताया कि सदर थाना को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. उसी परिसर में चल रहे ताजा ब्रेड की फैक्टरी में भी चोरों ने दरवाजा का लॉक तोड़ चोरी का प्रयास किया. ताजा ब्रेड के संचालक मयंक टेकरीवाल के भी बाहर रहने के कारण चोरी की बाबत जानकारी नहीं मिल पायी.