19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओम नम: शिवाय से गूंजेंगे शिवालय

सहरसा नगर : महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के सभी शिव मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी. लोग दिन भर शिवलिंग पर जलार्पण करेंगे. इस मौके पर कई जगह मेला का भी आयोजन किया जाता है. जबकि शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में कई मंदिर समितियों द्वारा रविवार को भी शिव की बारात निकाली […]

सहरसा नगर : महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के सभी शिव मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी. लोग दिन भर शिवलिंग पर जलार्पण करेंगे. इस मौके पर कई जगह मेला का भी आयोजन किया जाता है. जबकि शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में कई मंदिर समितियों द्वारा रविवार को भी शिव की बारात निकाली गयी. सर्वाधिक भीड़ सिमरी बख्तियारपुर के काठो पंचायत स्थित बाबा मटेश्वर धाम व बनगांव के देवना स्थित बाबा वाणेश्वर स्थान में जुटने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

इसके अलावे नवहट्टा में पूर्वी कोसी तटबंध के पास स्थित प्रसिद्ध देवनवन मंदिर में भी हजारों श्रद्धालुओं द्वारा प्रति वर्ष शिवलिंग की पूजा अर्चना की जाती है. यहां भी स्थानीय लोगों के अलावे जिले भर से श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है. महिषी के नाकुचेश्वर स्थान, उग्रतारा मंदिर के तारानाथ महादेव मंदिर, सोनबरसा के भवटिया स्थान में भी जलार्पण करने वालों का तांता सुबह से लगना शुरु हो जायेगा.

इधर शहर के शंकर चौक स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी, महावीर स्थान, कृष्णा नगर हनुमान मंदिर, कॉलेज गेट, पशुपालन कॉलनी, पंचवटी, न्यू कॉलनी, नया बाजार, गायत्री मंदिर के प्रज्ञेश्वर महादेव सहित अन्य सभी मंदिरों में सुबह से ही पूजा के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते मंदिर प्रबंधन द्वारा सभी तैयारी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें