20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग. सुरक्षा को लेकर 22 से हड़ताल पर रहेंगे सभी चिकित्सक लड़खड़ा सकती है व्यवस्था

मरीजों को हो सकती है परेशानी सहरसा सदर : चिकित्सकों से रंगदारी मांगने व अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दिए जाने के बाद चिकित्सकों ने कड़ा रुख अपनाया है. मंगलवार को जान माल की सुरक्षा को लेकर डंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टरों की पूर्ण सुरक्षा की मांग को लेकर आक्रोश मार्च निकाला. आये दिन रंगदारी, […]

मरीजों को हो सकती है परेशानी

सहरसा सदर : चिकित्सकों से रंगदारी मांगने व अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दिए जाने के बाद चिकित्सकों ने कड़ा रुख अपनाया है. मंगलवार को जान माल की सुरक्षा को लेकर डंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टरों की पूर्ण सुरक्षा की मांग को लेकर आक्रोश मार्च निकाला. आये दिन रंगदारी, अपहरण की घटना से भयभीत चिकित्सकों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन से ठोस आश्वासन नहीं मिलने के बाद उग्र आंदोलन का रूप अख्तियार करने का निर्णय लिया है.
प्रदर्शन के बाद स्थानीय रेड क्रॉस में आइएमए की बैठक की गयी. जिसमें 22 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा करते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी क्लिनिकों को चिकित्सा व्यवस्था से अलग रहकर इसे पूर्णत: ठप करने की घोषणा की.
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अबुल कलाम, डॉ गोपाल शरण सिंह, डॉ जगदीश चन्द्रा, डॉ एके चौधरी की मौजूदगी में आइएमए के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र सिंह व सचिव डॉ गणेश कुमार ने भय मुक्त वातावरण की व्यवस्था को बहाल करने व चिकित्सकों की पूर्ण सुरक्षा की मांग को लेकर सर्वसम्मति से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की. संघ द्वारा बताया गया कि इस हड़ताल अवधि के दौरान सभी सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लिनिक तक में इमरजेंसी से लेकर सभी स्वास्थ्य सेवाएं तब तक पूर्णत: बंद रहेगी, जबतक जिला प्रशासन उनकी मांगो को स्वीकार नहीं करते हैं.
संघ ने इस हड़ताल के जरिए डॉ आइडी सिंह, डॉ ब्रजेश सिंह, पैथोलॉजी संचालक विनोद कुमार से अपराधियों द्वारा फोन कर रुपये मांगने व धमकी दिये जाने वाले अपराधियों की जहां अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं पिछले दिनों नेत्र चिकित्सक डॉ गणेश कुमार के अपहरण मामले में साजिशकर्ता की भी अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. चिकित्सकों के साथ आये दिन रंगदारी व अपराध की घटना को देखते हुए चिकित्सकों को आत्मसुरक्षा के लिये सभी डॉक्टरों को अविलंब मांग के अनुसार शस्त्र का लाइसेंस दिये जाने की जिला प्रशासन से मांग की है.
चिकित्सकों की जानमाल की पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को अविलंब बहाल करने की भी मांग की. ताकि रंगदारी व अपराध के भय से मुक्त होकर चिकित्सक लोगों की सेवा कर सके. चिकित्सकों के संघ ने इन सभी मांग को पूरा किये जाने तक अनिश्चितकाल हड़ताल पर डटे रहने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें