23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमण हटाने में पुलिस-पब्लिक में ठनी

अतिक्रमण हटाने में पुलिस-पब्लिक में ठनी अतिक्रमणकारियों की जुगत फेल, चला रेलवे का बुलडोजरअतिक्रमण अभियान से व्यवसायियों को परेशानी, दर्जनों परिवार हुए बेघरप्रतिनिधि, सिमरी नगररेलवे द्वारा प्रस्तावित 18 जनवरी के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को रेल प्रशासन के आला अधिकारियो सहित स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गयी. […]

अतिक्रमण हटाने में पुलिस-पब्लिक में ठनी अतिक्रमणकारियों की जुगत फेल, चला रेलवे का बुलडोजरअतिक्रमण अभियान से व्यवसायियों को परेशानी, दर्जनों परिवार हुए बेघरप्रतिनिधि, सिमरी नगररेलवे द्वारा प्रस्तावित 18 जनवरी के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को रेल प्रशासन के आला अधिकारियो सहित स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गयी. अभियान शुरू होते ही अभियान में शामिल पुलिस व अधिकारियों को कई बार स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. दिनभर पुलिस और पब्लिक में ठनी रही और नोक झोक चलता रहा. बावजूद बुलडोजर चला और अतिक्रमणकारियों के आशियाने को ध्वस्त कर दिया गया. दोपहर बारह बजे के करीब दंडाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित के नेतृत्व मे रेलवे के असिस्टेंट सिक्युरिटी कमिश्नर अजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद, एइएन तरुण कुमार दास, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोगों ने रेलवे मालगोदाम से सटे इलाको मे बुलडोजर चलवा रेलवे की जमीन पर कब्जा जमाये लोगों के झुग्गी-झोपड़ी सहित दुकानों को गिरा दिया. हालांकि, दिन भर चले इस अभियान मे रेल प्रशासन का आम लोगो ने जबरदस्त विरोध किया.भारी संख्या मे उपस्थित महिलाओ और युवाओ ने रेल प्रशासन के खिलाफ दिन भर मे कई बार मुदार्बाद के नारे लगाये.कई बार ऐसा मौका भी आया जब युवा रेल प्रशासन से नाराज हो जेसीबी मशीन के आगे सो जा थे. वही जब जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के पिता के डिपो को प्रशासन हटाने लगी तो भीड़ और भडक गई. हालांकि, इसी गहमागहमी के बीच शाम तक अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी रहा. वही दूसरी इस कंपकंपाती ठंड मे अतिक्रमण के नाम पर रेलवे द्वारा घरो को उजाड़ देने से दर्जनों परिवार के लोग बेघर हो गये हैं. ———— पल दर पल बदलती रही तसवीरपिछले कई दिनों से चर्चा के मुख्य बिंदु पर विराजमान अतिक्रमण अभियान के तहत सोमवार सुबह से ही सिमरी बख्तियारपुर मे लोगो के बीच उत्सुकता का माहौल था.————–मिनट टू मिनटसुबह 6 बजे : अचानक अभियान रद्द होने की खबर से लोगो ने ली राहत की सांससुबह 7 बजकर 30 मिनट : आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद के नेत्तृत्व मे पहुंची रेल पुलिससुबह 8 बजे : जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने की मालगोदाम रोड स्थित अतिक्रमणकारी दुकानदारो से मुलाकातसुबह 9 बजे : जिप उपाध्यक्ष के नेत्तृत्व मे व्यापारी पहुंचे सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन सुबह 9 बजकर 30 मिनट : जिप उपाध्यक्ष सहित व्यापारियों के शिष्टमंडल ने की डीआरएम से सहरसा जाने के दौरान सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर मिलने की कोशिश, प्रयास विफलसुबह 11 बजे : रेल अधिकारी तरुण कुमार दास पहुंचे सिमरी बख्तियारपुर, लोकल प्रशासन से मांगा गया फोर्ससुबह 11 बजकर 30 मिनट : अतिक्रमणकारियो मे फिर से भय का माहौल, स्टेशन के आगे लगा जेसीबी दोपहर 12 बजे : सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से असिस्टेंट सिक्युरिटी कमिश्नर अजय कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद दल- बल के साथ स्टेशन के बाहर आयेदोपहर 12 बजकर पांच मिनट : दंडाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित सहित बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद पहुंचे स्टेशन दोपहर बारह बजकर 30 मिनट : रेलवे मालगोदाम से सटे इलाको मे पहुंचा प्रशासन, लोगों में मची अफरातफरीदोपहर 1 बजे : रेल अधिकारी तरुण दास और सांसद पप्पू यादव मे हुई दूरभाष पर बात, सांसद ने की ठंड की वजह से अभियान रोकने की सिफारिशदोपहर 2 बजे : दो बजे से शाम तक नोक- झोंक के बीच जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान————- सिमरी बख्तियारपुर के लिए ब्लैक डे : रितेशसिमरी नगर. सोमवार को रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान के बाबत विरोध जताते जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि यह मामला राजनीतिक रंजिश की वजह से की गयी है. मैंने रेल अधिकारियों के दिए शर्त के मुताबिक अपने दो कमरों को जेसीबी के हवाले कर दिया. जिसके तहत रेल प्रशासन ने डिपो के बदले मालगोदाम रोड छोड़ने की बात कही थी. आज की घटना ने साबित कर दिया कि रेलवे किस तरह प्रभावशाली लोगों के दबाव मे आकर मेरे डिपो को हटाने आयी थी, जबकि मामला हाईकोर्ट मे लंबित है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश का पालन करूंगा. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि रेलवे के अधिकारी द्वारा आज किया जा रहा आम लोगो के साथ व्यवहार आजादी के पहले के अंग्रजो की हुकूमत से मिलता दिखा. जिस तरह इस ठंड मे घरो पर बुलडोजर चलाया गया वो मानवाधिकार का खुलेआम उल्लंघन है. —————फोटो- अतिक्रमण 11 व 12- रेलवे की जमीन से अतिक्रमण को हटाता बुलडोजर फोटो- अतिक्रमण 13- बुलडोजर के आगे प्रदर्शन करते लोगफोटो- अतिक्रमण 14 व 15- ध्वस्त घर व लोगों की लगी भीड़फोटो- अतिक्रमण 16- अधिकारियों से बात करते जिप उपाध्यक्षफोटो- अतिक्रमण 17- मौके पर मौजूद पुलिस व रेलवे के अधिकारीफोटो- अतिक्रमण 18- दुकानों को कराया गया खालीफोटो- अतिक्रमण 19- बुलडोजर के आगे प्रदर्शन करते स्थानीय लोगफोटो- अतिक्रमण 20- अतिक्रमण अभियान के बाद बेघर हुए बच्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें