सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत गांव में छाया मातम, परिजन बेहालसहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के बेला ब्रह्मस्थान के समीप हुई घटनाएक माह पहले ही हुई थी शादीप्रतिनिधि, सत्तरकटैया(सहरसा)बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के बेला ब्रह्मस्थान के समीप गुरुवार की शाम दो बाइक की जोरदार टक्कर में पंचगछिया निवासी 25 वर्षीय शिक्षक विकास कुमार की मौत इलाज के दौरान देर रात को हो गयी. शुक्रवार को शिक्षक के शव को पंचगछिया लाया गया. शव देखते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है. वही गांव में मातम छाया हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, विकास अन्य दिनों की तरह सुबह नौ बजे घर से तैयार हो कर रकिया पंचायत के रुक्मिणी कन्या मध्य विद्यालय ड्यूटी करने निकला था. वहां से विद्यालय अवधि समाप्त होने के बाद फिर अपनी बाइक (बीआर 11 एच 7416) से घर के लिए चला था. सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के बेला ब्रह्मस्थान के पास दूसरी दिशा से आ रही बाइक (बीआर 19 एफ 1519) ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं शिक्षक विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को तुरंत पीएचसी लाया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसे एक निजी क्लिनिक के आइसीयू में रखा गया. जहां देर रात उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि बाइक सवार बिहरा गांव निवासी सन्नी कुमार सहित तीनों व्यक्ति नशे में धुत होकर तेज गति से बाइक चला रहा था. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो सरवर आलम पहुंचे और दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं बाइक सवार तीनों व्यक्ति भागने में सफल रहे. शिक्षक की मौत से पत्नी आदिति आस्था उर्फ अनु, मां अनिता देवी, बहन सोनी देवी, भाई विशाल कुमार व पिता नागेंद्र प्रसाद सिंह का रो-रो कर हाल बुरा हो गया है.एक माह पहले हुई थी शादी सड़क दुर्घटना में मृत शिक्षक विकास की एक माह पहले ही शादी हुई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिता और भाई दोनों गांव से बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. पिता और भाई ने बड़े ही अरमान से विकास को पढ़ा-लिखाकर नौकरी दिलवायी और पिछले माह सात दिसंबर को सुपौल जिले के बरूआरी गांव में धूम-धाम से शादी रचायी थी. पत्नी अनु भी शिक्षित महिला है. लेकिन इस घटना से पत्नी की मांग का सिंदुर धूल गया, वहीं पिता, माता और भाई, बहन का भी सपना टूट सा गया. मृदुभाषी एवं अच्छे स्वभाव का होने के कारण विकास को खोने का दुख ग्रामीणों को भी है. इधर शिक्षक की मौत की खबर से विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे भी आहत हैं. शिक्षक की मौत पर जिप सदस्य प्रवीण आनंद, प्रमुख पुनम देवी, जदयू जिला महासचिव रंजीत सिंह, मुखिया रौशन सिंह, पैक्स अध्यक्ष संतलाल राय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुभाष चंद्र सिंह, संगीत शिक्षक ज्ञानशंकर झा, प्रधानाध्यापक पंकज कुमार सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है.फोटो – परिजन 6 व 7 – विलाप करते परिजन व मौत की खबर सुन लोगों की घर पर जुटी भीड़
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में शक्षिक की मौत
सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत गांव में छाया मातम, परिजन बेहालसहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के बेला ब्रह्मस्थान के समीप हुई घटनाएक माह पहले ही हुई थी शादीप्रतिनिधि, सत्तरकटैया(सहरसा)बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के बेला ब्रह्मस्थान के समीप गुरुवार की शाम दो बाइक की जोरदार टक्कर में पंचगछिया निवासी 25 वर्षीय शिक्षक विकास कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement