कहरा : प्रखंड के रहुआमणि गांव से गुजरने वाले मुख्य नहर से पानी रिसने से बरियाही व कहरा पंचायत के दर्जनों किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल पानी में डूब गयी. किसानों की खेती में लगे हजारों रुपये का नुकसान हो गया. पीड़ित किसान अगरचंद यादव ने बताया कि पिछले महीने ही खेत की जुताई करा गेहूं का फसल बोया था, पांच दिन पूर्व नहर में पानी छोड़ा गया था. नहर से पानी निकासी के पाइप के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का रिसाव होता रहा.
विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होता देख रविवार को ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से रिसाव स्थल को मिट्टी से जाम कर दिया गया. तब तक नहर के दोनों ओर दर्जनों किसानों के गेहूं लगे खेतों में पानी भर गया था. किसानों ने बताया कि नहर को खेती की सुविधा हेतु बनाया गया था. लेकिन नहर में बेमौसम पानी दिया जाता रहा है.
इसके कारण नहर के पानी का सही उपयोग किसान नहीं कर पाते हैं. पीड़ित किसान विरेन यादव, रासो यादव, राम सहनी, बुची लाल, शंकर आदि ने बताया कि इस बार तो नहर के कारण फसल ही बर्बाद हो गयी. मालूम हो कि रिसाव स्थल के पूर्व में कहरा पंचायत व पश्चिम में बरियाही पंचायत है. दोनों पंचायतों के पीड़ित किसानों ने नहर की रखरखाव व क्षतिग्रस्त हुए फसल का उचित मुआवजे की मांग जिला प्रशासन से की है. जिला कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आयी है. फिर भी सोमवार को निरीक्षण करूंगा.