रंगमंच को राजन ने किया था समृद्ध नाट्य निर्देशक आरटी राजन की तृतीय पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रमआदिम रात्रि की महक नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुतिप्रतिनिधि, सहरसा शहरस्थानीय जिला परिषद प्रांगण में सोमवार को नाट्य निदेशक स्व आरटी राजन की तृतीय पुण्यतिथि पर शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान द्वारा स्मृति समारोह का आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व विधायक, बिहार प्रलेस कार्यकारी अध्यक्ष, पत्रकार, साहित्यकार राजेन्द्र राजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में संस्थान के सचिव वंदन कुमार वर्मा ने नाट्य निर्देशक आरटी राजन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी नाटक को दिशा देने का काम भारतेन्दु हरिश्चंद्र ने किया था. वहीं आरटी राजन कोसी में बतौर हिंदी नाटक के कुशल प्रशिक्षक के रूप में जाने जाते हैं. आर्थिक तंगी व आधुनिक सुविधाओं की घोर कमी के बावजूद उन्होंने रंगमंच को समृद्ध बनाया. नाटक का हुआ मंचनइस अवसर पर भारत नाट्य कला केंद्र पूर्णिया द्वारा ‘आदिम रात्रि की महक’ नाटक का मंचन किया गया. रंगकर्मी कुंदन कुमार वर्मा व मानोवेन्द्रो दास के निर्देशन में संस्थान के कलाकार रूबी यादव, मोनी माही, निशा, कृति भगत, साल्वी शर्मा, हंसिका गुप्ता, साक्षी, नेहा, प्राप्ति ने लोक नृत्य-झूमका के संग पिया नथिया दिया दअ की बेहतरीन प्रस्तुति दी. वहीं संस्थान के अन्य छोटे बच्चों श्रृष्टि, हर्षिता, विधि पलक व अन्य ने अपने पैरों की थाप व घुंघरुओं की झंकार से दिवंगत रंगकर्मी राजन को श्रद्धांजलि दी. संस्थान की नन्हीं कलाकार दिव्यांश चौहान ने अपने गीतों से कार्यक्रम में जान फूंक दी. कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान द्वारा अतिथि को पाग व चादर देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल पतंग, गजलकार डॉ शांति यादव, डॉ अरविंद श्रीवास्तव, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल, मिथिलेश राय, रमण झा मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनवर्षा कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएस ओझा ने किया. कार्यक्रम के अंत में गायन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए चंद्र किरण रीना को राजन स्मृति युवा सम्मान, साल्वी की उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर गायिका अर्चना स्नेही, रंजीत राणा, सुमन सौरभ राकेश कुमार, साकेत झा, डॉ बबन कुमार सिंह, प्रवीण कुमारी, कौशल यादव, मुकेश मिलन व अन्य का योगदान सराहनीय रहा. फोटो-नाटक 9 व 10- कार्यक्रम प्रस्तुत करती बच्चियां व मौजूद लोग
BREAKING NEWS
रंगमंच को राजन ने किया था समृद्ध
रंगमंच को राजन ने किया था समृद्ध नाट्य निर्देशक आरटी राजन की तृतीय पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रमआदिम रात्रि की महक नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुतिप्रतिनिधि, सहरसा शहरस्थानीय जिला परिषद प्रांगण में सोमवार को नाट्य निदेशक स्व आरटी राजन की तृतीय पुण्यतिथि पर शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान द्वारा स्मृति समारोह का आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement