ओवरब्रिज: पटरी के दोनों तरफ व्यवसाय हो रहा प्रभावित प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणसहरसा नगर. घरों में रहने वाले लोग या रोजाना सड़कों पर निकलने वाले कामकाजी लोग सभी बंगाली बाजार में लगने वाले सड़क जाम की हकीकत से रू ब रू हो चुके हैं. 19 वर्षों से लोगों को बंगाली बाजार में ओवरब्रिज बनने का इंतजार है, लेकिन स्वीकृति व शिलान्यास के ड्रामे में जनता की समस्या को प्रत्येक बार दबा दिया जाता है. सड़क जाम की स्थिति इस कदर लोगों के जेहन में हावी हो चुकी है कि बंगाली बाजार रेलवे ट्रेक के पूरब दिशा में रहने वाले लोगों का पश्चिम क्षेत्र के लोगों से किसी खास अवसर पर ही मुलाकात हो पाती है. सड़क जाम की परेशानी के कारण ट्रेक के दोनों तरफ लोगों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके समाधान को जिम्मेवार लोग आगे नहीं बढ़ रहे है. —महाजाम से त्रस्त है जनता सिमरी बख्तियारपुर के संतोष कहते है कि बंगाली बाजार में ओवरब्रिज के बिना सड़क जाम से निजात नहीं मिलेगी. सौरबाजार के देवेश कहते हैं कि जनप्रतिनिधियों को सजगता दिखानी होगी. नवहट्टा के विरेंद्र कहते है कि सड़क जाम से परेशानी होती है, समस्या लगातार बढ़ रही है. सभी जगहों पर वाहनों की संख्या बढ़ी है. स्मृति कहती है कि सड़क जाम से मुक्ति के लिए बंगाली बाजार में रेल ओवरब्रिज जरूरी है. कुंदन ने कहा कि शहर के सभी सड़कों पर जाम लगने की वजह से जनजीवन प्रभावित होता है. इसके समाधान के लिए ओवरब्रिज चाहिए. राज्य सरकार राज्यांश देकर गतिरोध को दूर करे. –सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षों में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है, जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है. अब जरूरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तस्वीर हमसे साझा करे. फोन व व्हाट्सएप: 94318-07274 फोटो- जाम 6- यह तस्वीर दोपहर 12 बजे बंगाली बाजार की है जिसे हमारे पाठक अनीष ने भेजी है.
BREAKING NEWS
ओवरब्रिज: पटरी के दोनों तरफ व्यवसाय हो रहा प्रभावित
ओवरब्रिज: पटरी के दोनों तरफ व्यवसाय हो रहा प्रभावित प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणसहरसा नगर. घरों में रहने वाले लोग या रोजाना सड़कों पर निकलने वाले कामकाजी लोग सभी बंगाली बाजार में लगने वाले सड़क जाम की हकीकत से रू ब रू हो चुके हैं. 19 वर्षों से लोगों को बंगाली बाजार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement