20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस सुरक्षा में गुजरी सहरसा-राघोपुर पैसेंजर ट्रेन

सहरसा : सिटी शहर के सिमराहा महर्षि मेंही आश्रम में हुई घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शिवपुरी ढाला को गिरा कर आगजनी कर दी. रेलवे कर्मी ने भी ट्रैक पर लाल झंडा लगा दिया. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ जहांगीर आलम, एएसपी मृत्युंजय चौधरी, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह रेलवे […]

सहरसा : सिटी शहर के सिमराहा महर्षि मेंही आश्रम में हुई घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शिवपुरी ढाला को गिरा कर आगजनी कर दी. रेलवे कर्मी ने भी ट्रैक पर लाल झंडा लगा दिया. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ जहांगीर आलम, एएसपी मृत्युंजय चौधरी, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह रेलवे ढाला पहुंच आक्रोशित लोगो को समझा-बुझा कर रेलवे टैक को खाली करवाया.

लोग शहर में लगातार हो रही इस तरह की घटना पर आक्रोश जताते उच्च स्तरीय जांच की मांग की. लोगों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही हटियागाछी स्थित एक मंदिर में असामाजिक तत्वों ने शहर के माहौल को बिगाड़ने का काम किया है. प्रशासन इन असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें.

अधिकारियों ने लोगों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया. सुरक्षा में गुजरी ट्रेनअधिकारियों के आश्वासन के कुछ देर बाद ही रेलवे ट्रैक पर राघोपुर की ओर से एक पैसेंजर ट्रेन आ गयी. ट्रेन को देख कुछ युवक पुन: रेलवे ट्रैक पर दौड़ पड़े. अधिकारियों व पुलिस का जत्था भी युवकों को ट्रेन रोकने से मना करने के लिये दौड़ पड़े.

काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित युवकों ने ट्रैक छोड़ा. युवकों के आक्रोश को देख ट्रैक के बगल में खुद सदर एसडीओ जहांगीर आलम, एएसपी मृत्युंजय चौधरी जीआरपी के पुअनि रमेश कुमार, पुलिस बल के साथ ट्रैक के बगल में खड़े रह कर ट्रेन को सुरक्षित स्टेशन के लिये विदा किया. वाहनों की लगी लंबी लाइन सड़क पर आगजनी व रेलवे फाटक बंद रहने के कारण शिवपुरी ढ़ाला के दोनों ओर वाहनों का लंबी कतार लग गयी.

ढ़ाला के दोनों ओर ट्रक, ट्रैक्टर व छोटे वाहनों की लाइन लग गयी. जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने दोनों और के वाहनों को पास करा स्थिति को सामान्य बनाया. घटना के बाद से आश्रम में लगातार पुलिस बल कैंप कर रही है. फोटो- आश्रम 13- पुलिस अभिरक्षा में गुजरी राघोपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें