ओवरब्रिज: असहिष्णु हो रही है सड़क जाम की समस्या प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगरशहर के बंगाली बाजार में रेलवे ओवरब्रिज की समस्या नासूर बन चुकी है. प्रभात खबर द्वारा अभियान चलाने के बाद केंद्र व राज्य सरकार के स्तर पर कई अड़चने समाप्त हो गयी है. सहरसा जंकशन के निरीक्षण में पहुंचे रेलवे के डीआरएम ने बताया था कि रेलवे की सभी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. अब राज्य सरकार के शेयर का इंतजार है. उन्होंने कहा था कि राज्यांश की राशि निर्गत होते ही आरओबी निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. ज्ञात हो कि पूर्व में तीन बार शिलान्यास के नाम पर लोगों को ठगा जा चुका है. स्थानीय स्तर पर सड़क जाम की वजह से भीड़ कई बार अनियंत्रित हो चुकी है. सड़क जाम से होती है परेशानीशहर के प्रमुख मार्गों पर खासकर रेलवे लाइन के समीप हमेशा सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. स्थानीय डीबी रोड, प्रशांत मोड़, बंगाली बाजार, गंगजला चौक पर सड़क जाम की समस्या बदतर होती जा रही है. जाम में फंसी है जनतास्थानीय निवासी शिवेंद्र सिंह जीशू कहते है कि बंगाली बाजार में शीघ्र ओवरब्रिज का निर्माण होना चाहिए. जनता को काफी परेशानी होती है. सुमित सिन्हा कहते है कि सड़क जाम की वजह से शहर का विकास थम गया है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए. आप पाठकों द्वारा भेजी गयी तस्वीरनाम: स्मृति सिंह, लोकेशन: थाना चौक, समय: 10:47 बजे फोटो- जाम 1- थाना चौक के समीप पौने घंटे तक लगा रहा जामनाम: राजेश कुमार, लोकेशन: गंगजला चौक, समय: 3:22 बजेफोटो- जाम 2 – गंगजला चौक पर रोज आठ से दस बार लगता है ऐसा जामनाम : प्रभात सिंह, लोकेशन – बंगाली बाजार, समय : 11:05 बजेफोटो – जाम 3- बंगाली बाजार में ट्रैफिक जवान के बावजूद एक घंटे तक लगा रहा जामनाम: सुरज सहनी, लोकेशन: हटिया गाछी, समय: 12:05 बजे(आज लगायी गयी सभी तस्वीरें आप पाठकों द्वारा भेजी गयी हैं. आपके साथ प्रभात खबर का ओवरब्रिज अभियान का कारवां इसे मूर्त रूप देने तक चलता रहेगा)सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षो में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है. जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है. अब जरुरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तसवीर हमसे साझा करे. फोन व व्हाट्सएप: 94318-07274(पेज 3 पर लीड लगना है)
BREAKING NEWS
ओवरब्रिज: असहष्णिु हो रही है सड़क जाम की समस्या
ओवरब्रिज: असहिष्णु हो रही है सड़क जाम की समस्या प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगरशहर के बंगाली बाजार में रेलवे ओवरब्रिज की समस्या नासूर बन चुकी है. प्रभात खबर द्वारा अभियान चलाने के बाद केंद्र व राज्य सरकार के स्तर पर कई अड़चने समाप्त हो गयी है. सहरसा जंकशन के निरीक्षण में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement