17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलिमों ने भी छठ में दिया सहयोग, व्रतियों की सुविधा में रहे तत्पर

सहरसा : शहरआस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. चार दिनों तक चलने वाला यह धार्मिक उत्सव बिना किसी भेदभाव के समाप्त हुआ. सहरसा बस्ती पोखर पर हिंदू-मुसलिम समुदाय के लोगों ने छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका पूरा इंतजाम किया था. […]

सहरसा : शहरआस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. चार दिनों तक चलने वाला यह धार्मिक उत्सव बिना किसी भेदभाव के समाप्त हुआ. सहरसा बस्ती पोखर पर हिंदू-मुसलिम समुदाय के लोगों ने छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका पूरा इंतजाम किया था.

वार्ड पार्षद मो मशरफ हुसैन व्रतियों को कोई असुविधा न हो, इसकी देखरेख में लगे थे. बस्ती वासियों ने भी व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम कर रखा था. हालांकि प्रशासन भी काफी मुस्तैद था. बस्ती पोखर में किसी प्रकार की घटना न हो, इसके लिए पानी में बांस बल्ले से घेर कर खतरे की जगह निर्धारित कर दी गयी थी. वहीं मोटर बोट व नाव से सतत निगरानी की जा रही थी. बोट व नाव पर गोताखोर मुस्तैद थे. घाट को भी स्थानीय लोगों ने आकर्षक रूप दिया था.

बड़े-बड़े लाइटों के साथ बिजली की झालरें अलौकिक छटा दे रही थी. वहीं आरएम कॉलेज स्थित पोखर का नजारा भी आकर्षक था. जहां सभी वर्गों के लोगों ने एक साथ छठ पर्व मनाया. स्थानीय युवाओं के सहयोग से घाट पर फल, अगरबत्ती, दूध का वितरण भी किया गया. साथ ही व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए युवाओं की टीम हमेशा सहयोग में लगा रहा. रात्रि के तीन बजे से ही व्रती व श्रद्धालु छठ घाट की ओर जाने लगे. पूरा वातावरण मैया के गीत से गुंजायमान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें