मेले पर पड़ा चुनाव का प्रभाव बनमा ईटहरी. प्रखंड क्षेत्र के जमालनगर पंचायत के परसबन्ना गांव के करबला पारह के निकट मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. जिसमें दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. मेला कमेटी के अध्यक्ष सचिन्द्र यादव ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद मेला में दूर-दराज के दुकानदारों के नहीं आने के कारण मेला व्यवस्था में कुछ कटौती की गयी है. प्रत्याशियों को आवंटित हुआ चुनाव चिह्न किसी को मोती का हार तो किसी को ऑटो रिक्शा सहरसा सदर. पांचवें चरण के लिए पांच नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर 19 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तिथि के बाद बचे सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. 74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र इस विधानसभा क्षेत्र में एक नामांकन वापस लिए जाने के बाद आठ उम्मीदवार मैदान में बच गये हैं. जिन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. जदयू के रत्नेश सादा को तीर छाप, सीपीआईएम के राजकुमार चौधरी को बाल और हसुआ, बसपा के राजेश राम को हाथी, लोजपा की सरिता पासवान को बंगला छाप के अलावे मानववादी जनता पार्टी के चंदन ऋषिदेव को मोतियों का हार, जाप के मनोज पासवान को हॉकी और बॉल, बमपा के सत्यनारायण पासवान को चारपाई, पृथ्वीचंद सादा को कप-प्लेट चुनाव चिह्न दिया गया है. 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र सहरसा विधानसभा क्षेत्र के 14 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करते राजद के अरुण कुमार को लालटेन, भाजपा के आलोक रंजन को कमल, माकपा के विनोद कुमार को हथौड़ा-हसुआ-सितारा, बसपा के शंभू साह को हाथी छाप दल के आधार पर चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. जबकि नेशनल जनता पार्टी इंडियन के धीरेन्द्र कुमार को सिलाई मशीन, बमपा के नरेश प्रसाद साह को चार पाई, निर्मल मिश्र को कलम की नींव-सात किरणों के साथ, बहुजन क्रांति पार्टी के बद्री शर्मा को बिजली का खंभा, सवर्जन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी के माधव प्रसाद मुखिया को आदमी व पालयुक्त नौका, गरीब जनता दल सेक्यूलर के रामशंकर कुमार को ऑटो रिक्शा, जाप की संजना देवी तांती को हॉकी और बॉल, निर्दलीय गजेन्द्र कुमार सिंह को बाल्टी, रणवीर कुमार को कप-प्लेट, रमेश कुमार शर्मा को टेलीविजन चुनाव चिह्न आवंटित कर जनता के बीच भेजा गया है. 76-सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव को तीर, लोजपा को यूसूफ सलाउद्दीन को बंगला छाप, जाप के धर्मवीर यादव को हॉकी और बॉल, बसपा के विनोद पासवान को हाथी छाप, उमेशचंद्र भारती को कलम की नींव और सात किरण, गणेश मुखिया निषाद को आदमी व पालयुक्त नाव, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी के संजय सिंह चौहान को तीन सितारा झंडा, अरविंद कुमार सिंह को टेलीविजन, अरविंद कुमार को माला, श्रीकांत पोद्दार को बैट्री टार्च आवंटित किया गया है. 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र महिषी विस क्षेत्र से राजद के अब्दुल गफूर को लालटेन छाप, रालोसपा को चंदन कुमार साह बागची को छत का पंखा, बसपा के नन्हें खान को हाथी, जाप के गौतम कृष्ण को हॉकी और बॉल, भाकपा माले के ललन यादव को तीन सितारा झंडा, नेशनल जनता पार्टी के विजय कुमार गुप्ता को सिलाई मशीन, निर्दलीय पूनम देव को नारियल, धीरेन्द्र पाठक को मोतियों का हार छाप, नौशाद आलम को चारपाई, सुरेन्द्र यादव को कप-प्लेट, महारूद्र झा को बल्लेबाज, राजकिशोर सादा को आलमारी, सुबोध पांडेय को ब्लैक बोर्ड, विमलकांत झा को ऑटो रिक्शा छाप आवंटित किया गया है. शिक्षक के घर चोरी सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर-23 निवासी सह जिला स्कूल में पदस्थापित शिक्षक राकेश कुमार मिश्र के घर चोरी का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त शिक्षक ने बताया कि चोरों ने नवनिर्मित घर का ताला तोड़ कर मोटर, बिजली सामान सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. पीडि़त शिक्षक ने कहा कि घटना की सूचना सदर थाना को दे दी गयी है. वहीं शिवपुरी निवासी सज्जन कुमार के घर भी चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली. सांख्यिकी स्वयंसेवकों को किया कार्य से वंचित60 हजार सलाना आमदनी का दिखाया गया था सपनाबिहार समग्र सांख्यिकी विकास योजना के तहत किया गया था चयनसत्तरकटैयाबिहार सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा संचालित बिहार समग्र सांख्यिकी विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2012 में पात्रता परीक्षा के परिणाम के आधार पर जिले में लगभग दो हजार मान्यता प्राप्ता सांख्यिकी स्वयंसेवकों का चयन किया गया था. पैनल निर्माण के बाद तत्काल प्रशिक्षित कर प्रत्येक पंचायत में एक-एक एएसभी को फसल क्षेत्र सर्वेक्षण एवं फसल कटनी प्रयोग आदि कार्य के लिए लगाया गया. उसके बाद 2012-13 में भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा कराये गये छठी आर्थिक गणना कार्य में प्रगणक के रूप में कार्य लिया गया और 2013 में जन्म रजिष्ट्रीकरण अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों का जन्म का निबंधन कराया गया. पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का कार्य वर्ष 2014-15 तक लेने क े बाद गत वर्ष उस कार्य से भी वंचित कर दिया गया है. वही जन्म निबंधन कार्य का अभी तक भुगतान भी नही किया गया है. एएसवी को कार्य से वंचित किये जाने से मायूसी छायी हुई है.60 हजार सलाना आमदनी का दिखाया था सपनामान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों का चयन ऑनलाइन पैनल निर्माण के बाद लिखित परीक्षा पास करने के बाद किया गया था. पंचायत स्तरीय फसल सर्वेक्षण, सिंचाई सांख्यिकी के लिये प्रति फसल मौसम चार हजार, फसल कटनी प्रयोग के लिये दो सौ रूपये, सुखावन प्रयोग के लिये एक सौ रूपये, फसल कटनी व पिटनी के लिये 60 रूपये, ग्राम नक्शा, फीता, खूंटा, रस्सी, तराजू आदि के लिये तीन सौ रूपये के अलावे प्रति वर्ष साठ हजार आमदनी का सपना दिखाया गया था. जो नहीं मिलने के कारण एएसवी का निराश हो गये. निराशा की आग में झुलसते हुऐ संगठन के कार्यकर्ताओं ने कई बार मांग को लेकर धरना, प्रदर्शन व घेराव किया. लेकिन परिणाम कु छ नहीं निकला और मौसम वार फसल कटनी प्रयोग कार्य से भी वंचित कर दिया गया.क्या कहते हंै अधिकारीइस मामले में पूछने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार फसली कटनी प्रयोग कार्य से एएसवी को वंचित किया गया है. वही बकाया पारिश्रमिक राशि का भुगतान जिला स्तर से लंबित है जो कर दिया जायेगा. संघ के जिलाध्यक्ष प्राणमोहन झा ने बताया कि सरकार व विभागीय उदासीनता क ा दंश झेलना पड़ रहा है. मैया जागरण देखने उमड़ी भीडसत्तरकटैयासिहौल पंचायत स्थित वन देवी दुर्गा मंदिर परिसर में नवरात्रा के अवसर पर आयोजित मैया जागरण कार्यक्रम को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पीके हिमांशु म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत एक से बढ कर एक भक्ति गीत पर भक्त-श्रद्धालु नाचते -झूमते नजर आये. व्यवस्थापक नयन कुमार सिंह ने बताया कि आचार संहिता को लेकर रात्री के बदले दिन में ही जागरण होता है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर सौरभ कुमार, जितेंन्द्र कुमार, नारायण सुबोध, केशव कुमार सहित कई कार्यकर्ता लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
मेले पर पड़ा चुनाव का प्रभाव
मेले पर पड़ा चुनाव का प्रभाव बनमा ईटहरी. प्रखंड क्षेत्र के जमालनगर पंचायत के परसबन्ना गांव के करबला पारह के निकट मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. जिसमें दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. मेला कमेटी के अध्यक्ष सचिन्द्र यादव ने बताया कि आचार संहिता लगने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement