सहरसा : सदर पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के दौरान मंगलवार को 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी एडीएम माधव कृष्ण के समक्ष अपने समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को जहां चारों विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया वहीं मंगलवार को जिला मुख्यालय में सोनवर्षा राज सुरक्षित सीट व सहरसा विधानसभा क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. इधर सिमरी बख्तियारपुर में भी किसी प्रत्याशी ने अपना परचा नहीं भरा.
सोमवार को समाहरणालय के समक्ष प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ के कारण जहां गहमागहमी का नजारा देखने को मिला था, वहीं मंगलवार को प्रत्याशी व उनके समर्थकों के नदारद रहने से समाहरणालय परिसर से लेकर बाहर तक सुनसान सा दृश्य रहा. 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र से इन्होंने भरा पर्चा बसपा प्रत्याशी नन्हें खान :
महिषी विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को सबसे पहले बसपा प्रत्याशी के रूप में आठवीं पास 26 वर्षीय नन्हें खान ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. पार्टी जिलाध्यक्ष संजय पंजियार व अधिवक्ता रमेश कुमार झा के साथ
प्रस्तावक फेकूलाल राम, शमीम खान, शिवनारायण यादव सहित 10 समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के वेश्म में पहुंच नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बसपा प्रत्याशी श्री खान ने संपत्ति के हलफनामे में कुल 35 लाख की चल व अचल संपत्ति का जिक्र किया है.
जिसमें 25 लाख की अचल संपत्ति, सात लाख 15 हजार की चल संपत्ति, आठ एकड़ खेती योग्य जमीन, एक मोटर साइकिल, पत्नी के पास 10 भरी सोने के जेवरात, दो किलो चांदी के जेवरात व नगद तीन लाख 30 हजार की संपत्ति का जिक्र है.
नन्हें खान 11राष्ट्रवादी जनता पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर अरुण कुमार यादव : शहरी क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी इंजीनियर अरुण कुमार यादव राष्ट्रवादी जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में महिषी विधानसभा क्षेत्र से अपना किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं.
श्री यादव अपने समर्थक व प्रस्तावक के साथ नामांकन दाखिल करने निर्वाची पदाधिकारी के पास पहुंचे व नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र के साथ दायर हलफनामे में उनके द्वारा कुल 35 लाख के चल व अचल संपत्ति का जिक्र किया गया है.
जिसमें खेती योग्य जमीन, नगद व पत्नी के पास सोने व चांदी के जेवरात का जिक्र किया गया है.
अरूण कुमार यादव 13निर्दलीय प्रत्याशी महारूद्र झा : सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र के पुरीख निवासी 56 वर्षीय महारूद्र झा अपने प्रस्तावक के साथ महिषी से मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वाले तीसरे व्यक्ति रहे.
इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त श्री झा द्वारा संपत्ति के नाम पर अपने पास कुल सात लाख की चल-अचल संपत्ति बतायी गयी है. जिसमें दो एकड़ जमीन, एक मोटर साइकिल व कुछ नगद अपने पास होने का जिक्र किया गया है.
महारूद्र झा
माला पहन बैरंग लौटे प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन के छठे दिन महिषी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने आये नौशाद आलम को अपने समर्थकों के साथ माला पहनने के बावजूद बैरंग लौटना पड़ा. श्री आलम जैसे ही समाहरणालय के मुख्य द्वार के निकट अपने प्रस्तावक के साथ माला पहनकर पहुंचे,
वहां तैनात सुरक्षा कर्मी उन्हें व उनके प्रत्याशियों को समाहरणालय द्वार के अंदर प्रवेश कराया गया, लेकिन तब तक नामांकन की समयावधि खत्म हो चुकी थी. दो मिनट शेष देख प्रत्याशी सहित उनके समर्थक दौड़ लगाते जब तक निर्वाची पदाधिकारी के पास पहुंचे, तब तक तीन बजकर तीन मिनट हो चुका था.
समयावधि खत्म होते ही निर्वाची पदाधिकारी एडीएम माधव कृष्ण के वेश्म का दरवाजा बंद हो चुका था. इस तरह प्रत्याशी को निराश बिना नामांकन ही अपने समर्थक व प्रस्तावक के साथ लौटना पड़ा. वहीं सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन करने आये पृथ्वीचंद सादा का नामांकन कागजात पूरा नहीं होने के कारण उनका भी नामांकन मंगलवार को पूरा नहीं हो पाया.
उनके समर्थक व प्रस्तावक भी फूलमाला को प्रत्याशी के गले में पहनाये बिना ही हाथों में लेकर इंतजार करते रह गये. नामांकन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर डीपीओ दिनेश चंद्र देव, योगेन्द्र प्रसाद यादव सहित सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे.
नौशाद आलम
बिना नामांकन किये लौटे नौशाद आलम