डाॅ संजय को उप कुलसचिव परीक्षा का प्रभार
मधेपुरा : बीएनएमयू में परीक्षा विभाग व पंजीयन विभाग के उप कुलसचिव का प्रभार बदल दिया गया है़ दिनांक 10 अक्तूबर को कुलपति प्रो डाॅ बिनोद कुमार के आदेश से कुलसचिव डाॅ केपी सिंह द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उप कुलसचिव परीक्षा शशिभूषण सिंह को उप कुलसचिव पंजीयन का प्रभार तथा उप कुलसचिव पंजीयन संजय कुमार सिंह को उपकुलसचिव ‘परीक्षा’ का प्रभार तत्काल प्रभाव से दिया गया है़ मैथिली सिलेबस कमेटी का गठन मधेपुरा.
बीएनएमयू में मैथिली की पढ़ाई सुचारू रूप से जल्द शुरू करने के लिए सिलेबस कमेटी का गठन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है़ कुलपति प्रो डाॅ बिनोद कुमार के आदेश पर कुलसचिव डाॅ केपी सिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए पांच सदस्यों को नामित किया है़ इनमें तिलका मांझी विवि भागलपुर के मैथिली विभागाध्यक्ष डाॅ केशव ठाकुर, पीजी सेंटर सहरसा के रीडर डाॅ कुलानंद झा,
पीजी सेंटर सहरसा के सेवानिवृत्त प्रो डाॅ महेंद्र झा, एमएलटी कॉलेज सहरसा के मैथिली के एसोसिएट प्रो डाॅ डीएन झा तथा पीजी सेंटर सहरसा के मैथिली विभागाध्यक्ष डाॅ रामनरेश सिंह सदस्य बनाये गये हैं.
अधिसूचना में कमेटी से अतिशीघ्र सिलेबस बना कर प्रदान करने कहा गया है़ एनएसएस कैडेटों ने किया मतदाताओं को जागरूक मधेपुरा़ पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के एनएसएस प्रथम व द्वितीय इकाई के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अभय कुमार व प्रो अशोक कुमार पोद्दार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता दिवस मनाया़ छात्रों ने गोविंदपुर पथराहा वार्ड संख्या दो व जजहट सबैला वार्ड संख्या दस में जाकर लोगों को सुबह-सुबह मतदान के लिए प्रेरित किया़
इस दौरान शिक्षक संघ के सचिव डाॅ त्रिवेणी प्रसाद यादव, परीक्षा नियंत्रक डाॅ विजय कुमार, डाॅ विश्वमोहन कुमार समेत छात्रा-छात्र जुगनू कुमारी, अफसाना खातून, स्वीटी कुमारी, शाहीन कौसर, सुरेश कुमार, गुलशन कुमार आदि मौजूद थे़