10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी बदले जाने से नाराज अली ने स्वतंत्र चुनाव लड़ने का किया ऐलान

प्रत्याशी बदले जाने से नाराज अली ने स्वतंत्र चुनाव लड़ने का किया ऐलान छातापुर. विधानसभा सीट से राजद के पूर्व घोषित प्रत्याशी मो अकबर अली ने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. अली के नाम की घोषणा के बाद पार्टी आलाकमान द्वारा छातापुर विधानसभा क्षेत्र से मो जहूर आलम को […]

प्रत्याशी बदले जाने से नाराज अली ने स्वतंत्र चुनाव लड़ने का किया ऐलान छातापुर. विधानसभा सीट से राजद के पूर्व घोषित प्रत्याशी मो अकबर अली ने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. अली के नाम की घोषणा के बाद पार्टी आलाकमान द्वारा छातापुर विधानसभा क्षेत्र से मो जहूर आलम को पार्टी का सिंबल दिये जाने से नाराज मो अली ने स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरेंगे. उक्त जानकारी प्रखंड क्षेत्र के मधुबनी पंचायत स्थित मदरसा में आयोजित प्रेस वार्ता में मो अली ने दी. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मेरे नाम की घोषणा कर दी थी, जिसका प्रकाशन भी विभिन्न सामाचार पत्रों में हुआ था. 23 सितंबर को मुझे पार्टी के सिंबल के लिए बुलाया गया था. अली ने आरोप लगाया है कि पार्टी के एमएलसी सह पार्टी अध्यक्ष के निजी सचिव भोला यादव ने मोटी रकम लेकर टिकट दूसरे के हाथों बेच दिया. उन्होंने कहा कि सिंबल भर कर देने की जिम्मेदारी लालू के सचिव की थी, जिसने मेरे नाम की घोषणा के बाद मुझसे टिकट के एवज में पैसे की डिमांड की थी. पैसा देने से इनकार करने पर मेरा टिकट काट कर दूसरे को दे दिया गया, जबकि नियमानुसार पार्टी द्वारा परिवर्तित सूची की जानकारी दी जाने चाहिए थी. पर, पैसे के लालच में आ कर पार्टी ने टिकट बेचा है, जिसका खामियाजा उसे चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें