लाखों की संपत्ति के स्वामी हैं राजद प्रत्याशी फोटो – 12,13कैप्सन- नामांकन के बाद समर्थकों ने किया प्रत्याशी का अभिनंदन, निर्वाची कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ प्रतिनिधि, बसंतपुर छातापुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी जहूर आलम ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. श्री आलम ने एक सेट में नामांकन भरा. जदयू नेता राम लखन मेहता ने श्री आलम के नाम का प्रस्ताव किया. कार्यालय के बाहर महागंठबंधन समर्थक मौजूद थे. इनमें मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, एमएलसी हारूण रसीद भी थे. नामांकन के बाद प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित आम के बगीचे में सभा भी हुई.20 लाख से अधिक नकद है राजद प्रत्याशी के पास नामांकन के समय राजद प्रत्याशी द्वारा जमा शपथ पत्र के मुताबिक 37 वर्षीय श्री आलम चापीन, भीमपुर निवासी हैं. श्री आलम के निजी बैंक खाते में 18 लाख 36874 एवं पत्नी के खाते में दो लाख रुपये जमा हैं. श्री आलम की कुल संपत्ति 36 लाख 94771 रुपये एवं पत्नी के नाम 06 लाख 74 919 रुपये की है. इसके अलावा दो हजार वर्ग फिट वास की जमीन एवं 26 लाख 19200 रुपये की अचल संपत्ति है. श्री आलम के पास एक स्कार्पियो एवं 50 हजार रुपये का एनएससी है. उन पर विभिन्न संस्थानों का 01 लाख 98 हजार रुपये का कर्ज भी है. श्री आलम पर दो मामले दर्ज हैं. जो न्यायालय में विचाराधीन हैं.
BREAKING NEWS
लाखों की संपत्ति के स्वामी हैं राजद प्रत्याशी
लाखों की संपत्ति के स्वामी हैं राजद प्रत्याशी फोटो – 12,13कैप्सन- नामांकन के बाद समर्थकों ने किया प्रत्याशी का अभिनंदन, निर्वाची कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ प्रतिनिधि, बसंतपुर छातापुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी जहूर आलम ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. श्री आलम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement