अनुमंडल अभियंता दिनेश चंद्र दास ने बताया कि यह योजना बनारस सहित कुछ शहरों में चालू कर दी गयी है. इसकी खासियत यह है कि इसका उपयोग किसी भी नेटवर्क के उपभोक्ता कर सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ता को अपने नंबर पर वाईफाई रिचार्ज कराना होगा. योजना को लेकर विभागीय कवायद शुरू कर दी गयी है.
दूसरे चरण में नौ प्रखंड के सभी पंचायतों में काम होगा. काम पूरा होने के बाद सभी पंचायत फाइबर केबल के द्वारा इंटरनेट से जुड़ जायेंगे. जिसके बाद पंचायत में ही सभी योजनाओं की जानकारी व फाइलों का अद्यतन प्रतिवेदन मिल जायेगा. भविष्य में पेपरलेस कार्य में यह सरकार का दूरगामी कदम है. प्रथम चरण में 334 पंचायतों के लिए दिसंबर 2016 व दूसरे चरण के 149 पंचायतों में कार्य समाप्ति तक के लिए दिसंबर 2018 का लक्ष्य रखा गया है.