सोमवार को पार्टी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह की अध्यक्षता में स्थानीय शंकर चौक पर स्टॉल लगाकर 15 सौ लोगों को भाजपा की सदस्यता दिला कर पार्टी से जोड़ा गया. इस दौरान एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गयी. जिसमें पार्टी के सिद्धांत व केंद्र में नरेंद्र मोदी के सबके विकास के साथ भारत का विकास करने की बात कही गयी.
यहां के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में बिहार के विकास के लिए भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया. नाटक के माध्यम से लोगों को पार्टी के सिद्धांत से रूबरू कराते पार्टी से जोड़ने पर जोड़ दिया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन, पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो रामनरेश सिंह सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सदस्यता अभियान में शिरकत कर लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम किया. सदस्यता अभियान को सफल बनाने में युवा मोरचा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लुकमान अली, अरुण निराला, पंकज कुमार, युगल भीमसेरिया, उत्तम केसरी, राजीव भगत, कुश मोदी, शक्ति गुप्ता, रफत परवेज, रामनाथ साह सहित कई अन्य भाजपा नेताओं ने नुक्कड़ सभा को संबोधित कर पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की बात कही.