* जिला स्तरीय इन्सपायर अवार्ड प्रदर्शनी में दर्जनों बच्चे हुए शामिल
सहरसा : मंगलवार को स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय में राजकीय माध्यमिक शिक्षा द्वारा जिला स्तरीय इन्सपायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में दो दर्जन से अधिक सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने अपने–अपने विषय वस्तु को लेकर कई हैरतअंगेज विषय को प्रस्तुत कर विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में नयी मिसाल पेश की, जिसे देख लोगों ने बच्चों के ज्ञान सृजन व उसकी ऊर्जा क्षमता की सोच की काफी सराहना की.इससे पूर्व इस प्रदर्शनी का
उन्होंने अपने संबोधन में विज्ञान को दो भागों में बांट कर तकनीकी शिक्षा को परंपरागत नीति से छोड़ कर नये–नये तकनीक के सृजन एवं उसकी खोज पर ध्यान आकृष्ट करने की मौजूद बच्चों को सलाह दी, ताकि विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में यह जिला राज्य ही नहीं बल्कि देश स्तर पर विज्ञान के नये आविष्कार में अपना अहम योगदान दे सके. सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता व जिला लोक शिक्षा समिति के कार्यक्रम समन्वयक अमीर राम के संचालन में चले प्रदर्शनी में उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के छात्र सिंटू कुमार ने भू–गर्भीय ताप द्वारा विद्युत उत्पादन एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बकरी सौर बाजार द्वारा पानी की टंकी भरने में काम आनेवाली विद्युत घंटी का सृजन प्रस्तुत किया.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनचौला सौर बाजार के छात्र रंजीत कुमार द्वारा पवन शक्ति से विद्युत उत्पादन का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया. पतरघट प्रखंड के राम जानकी उच्च विद्यालय की छात्र निक्की कुमारी द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवहन की नयी जानकारी प्रस्तुत की गयी.
डीपीएस स्कूल के छात्र सिद्धांत कश्यप द्वारा बाढ़ आने की स्थिति के दौरान फ्लड अलार्म तकनीक की जानकारी काफी सराहनीय रही. वहीं कपिलेश्वर दिलमनी उच्च विद्यालय मुरादपुर की शैलजा कुमारी, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय महिषी की मधु कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सलखुआ की मंजु कुमारी, राजकीय बुनियादी उच्च विद्यालय सूहथ राकेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खबौली के ऋषभ राज सहित अन्य छात्रों द्वारा कई अनोखे विषय वस्तु प्रस्तुत कर विज्ञान व तकनीक की नयी जानकारी प्रदर्शित की गयी.
जिला स्तरीय इस प्रदर्शनी में पांच निजी विद्यालय व पांच सरकारी विद्यालय के टीमों का चयन कर उसे राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए भेजा जाना है. इस प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में डॉ केएस ओझा, प्रधानाचार्य केपी कॉलेज मुरलीगंज डॉ राजीव कुमार सिंह, अशोक चक्रवर्ती, विनोद कुमार सिंह मौजूद थे. वहीं आयोजक मंडल की ओर से गजेंद्र प्रसाद मेहता, प्रसून कुमार सिंह, ललितेश्वर प्रसाद शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.