19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने की पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत

सहरसा : जिले में पांच दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ सदर अस्पताल में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ ललन प्रसाद सिंह ने बच्चों को दो बूंद खुराक पिला कर की. सीएस ने कहा कि दो बूंद बच्चों को पोलियो जैसे गंभीर रोग से बचायेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले […]

सहरसा : जिले में पांच दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ सदर अस्पताल में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ ललन प्रसाद सिंह ने बच्चों को दो बूंद खुराक पिला कर की. सीएस ने कहा कि दो बूंद बच्चों को पोलियो जैसे गंभीर रोग से बचायेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलानी है.

उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर दवा पिलाने की अपील की. उन्होंने बताया कि जिले में 5 वर्ष तक के कुल 4 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कुल नौ सौ 77 घर-घर जाकर दवा पिलाने वाले टीमों का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे. टीमों के पर्यवेक्षण के लिए दो सौ 74 सुपरवाइजर भी लगाये गये हैं.
साथ ही 66 वन मैन टीम, 16 मोबाइल टीम एवं 96 ट्रांजिट टीम इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे. वहीं खुराक पिलाने के लिए घर-घर जाकर दवा पिलाने वाले 18 सौ 88 टीका कर्मी है. पोलियो वैक्सिन को पर्याप्त मात्रा में सुलभ बनाने के लिए 89 सब डिपो पर दवा उपलब्ध कराये गये हैं तथा 147 ईट भट्ठा को चिन्हित किया गया है.
इस दौरान 3 लाख से ज्यादा घरों का दौरा कर बच्चों को पोलियो की ख़ुराक दी जायेगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने बताया कि पोलियो विषाणु से फैलने वाला एक भीषण संक्रामक रोग है जो आमतौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित विष्ठा या खाने के माध्यम से फैलता है.
इस रोग के होने से बच्चे का पैर काफी कमजोर एवं पतला हो जाता है जिससे बच्चा चलने-फिरने में असमर्थ हो जाता है. उन्होंने कहा कि पांच साल तक के बच्चों के लिए पोलियो की खुराक बहुत जरूरी है. इससे पोलियो के वायरस को शरीर में पनपने की जगह नहीं मिलती है. पांच साल तक के बच्चों को बार-बार पोलियो की खुराक पिलाने से ही देश से पोलियो का समूल खात्मा संभव है.
जिले के शहरी क्षेत्रों सहित 10 प्रखंडों में पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए रैली एवं प्रचार प्रसार, बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों के बीच जागरुकता फैलाया जायेगा. जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर इसका सतत पर्यवेक्षण किया जायेगा.
मौके पर जिला स्वास्थ समिति के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राहुल किशोर, यूनिसेफ के एसआरसी अभय कांत श्रीवास्तव, एसएमसी बंटेश नारायण मेहता, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, यूएनडीपी के मो खालिद, एसएमसी मजरुहल हसन, एसआरटीएल डबल्यूएचओ डॉ राजेश कुमार, सीएफआर के डिविजनल कोऑर्डिनेटर योगेश्वर कुमार राजा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें