Advertisement
सहरसा : कोसी नदी में पांच डूबे, चार लापता
नवहट्टा (सहरसा) : प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के देवनवन मंदिर कोसी बांध के पास पांच लोग नदी की धार में लापता हो गये. इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, चार अब भी लापता हैं. स्थानीय गोताखोर लापता लोगों को खोजबीन में जुटे हैं. नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र की शाहपुर पंचायत […]
नवहट्टा (सहरसा) : प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के देवनवन मंदिर कोसी बांध के पास पांच लोग नदी की धार में लापता हो गये. इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, चार अब भी लापता हैं. स्थानीय गोताखोर लापता लोगों को खोजबीन में जुटे हैं. नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र की शाहपुर पंचायत निवासी वृद्ध महेंद्र गुप्ता (55) अपने दो पोती व दो अन्य बच्चे के साथ तरबूज तोड़कर घर वापस आ रहे थे.
नदी में तैरकर पूर्वी भाग की ओर आने के क्रम में नदी की तेज धारा ने सबको चपेट में लेकर डूबो दिया. स्थानीय लोगों की मदद से महेंद्र गुप्ता के शव को बरामद कर लिया गया. वहीं, चार अन्य की खोजबीन की जा रही है. मृतक महेंद्र गुप्ता के पुत्र मनोज गुप्ता के दो पुत्री वंदना कुमारी और कल्पना कुमारी काे तेज धारा में बहने की आशंका जतायी जा रही है.
वहीं, हरिश्चंद्र यादव की पुत्री मनीषा कुमारी (12) का भी पता नहीं चल सका है. लापता होने वालों में बलवा की एक अन्य बच्ची थी. इसके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है. उसका भी कोई पता नहीं चल सका है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से खबर प्रेषण तक तलाश जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement