सहरसा : बिहार के सहरसा जिले से पटना उड़ान के लिए लंबे इंतजार के बाद शुभ घड़ी जल्द ही आने वाली है. लोगों की चिरपरिचित मांग पटना से सीधी उड़ान एयर डे बेस्ट के प्रयास से जल्द सफल होने वाला है. महीनों से प्रयासरत एयर डे बेस्ट डायरेक्टर देवेश झा भी उड़ान की अनुमति को लेकर काफी प्रयासरत हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस उड़ान के लिए आदेश लेने की कोशिश की गयी. लेकिन, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के असहयोगात्मक रवैये के कारण संभव नहीं हो सका था. इस बार राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन उत्सुक दिख रहा है एवं सकारात्मक पहल की जा रही है. वे खुद मंगलवार को जिलाधिकारी से मिल कर उड़ान प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा करेंगे. जिला प्रशासन से अनुमति प्रक्रिया को और आगे बढ़ाने के लिए शिष्टमंडल मिला है.
वार्ता करने का संदेश के बाद मंगलवार को सहरसा जिलाधिकारी से मुलाकात और टेस्ट फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट का निरीक्षण किया जायेगा. उड़ान में विलंब है. लेकिन प्रशासन से लेकर सभी तंत्र उत्सुक है. इस प्रोजेक्ट को टेक ऑफ करने के लिए राज्य सरकार के पास फ्लाइट सेफ्टी एंड ग्राउंड सिक्युरिटी के लिए कोई सर्कुलर ना होने के अभाव में सभी जिला पदाधिकारी ने विलंब का कारण बताया है. इसके लिए उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया गया है कि होम डिपार्टमेंट और प्रिंसिपल सेक्रेटरी को जिला पदाधिकारी के तरफ संज्ञान दिया गया है. उड़ान के लिए एयर डे बेस्ट प्रतिबद्ध है. एयर क्राफ्ट उपलब्ध है बस कागजी कार्रवाई के लिए निरंतर प्रयास जारी है. सहरसा जिलाधिकारी एवं मधुबनी जिलाधिकारी से मिले उत्साह से हमलोग और कोशिश में जुटे है. वे स्वयं बिहार में एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट निरीक्षण करके रिपोर्ट दे रहे हैं.