बनमा ईटहरी : प्रखंड के कुसमी गांव में एक व्यक्ति से ठगी करने का मामला सामने आया है. कुसमी गांव निवासी मो तौकीरूल हसन ने अपने आवेदन में कहा है कि 22 मई को करीब साढ़े छह बजे शाम में मोबाइल नंबर 9708408260 से मेरे मोबाइल पर फोन आया. फोन कर उसने बोला कि मैं एसबीआई हेड ऑफिस से बोल रहा हूं. आपका एटीएम बंद हो गया है. चालू करने के लिए आप अपना एटीएम कार्ड नंबर बताइए. मैंने बिना सोचे समझे अपना भारतीय स्टेट बैंक शाखा घोड़दौड़ के खाता का एटीएम कार्ड नंबर बता दिया.
वहीं मुझसे ओटीपी नंबर पूछा गया. यह भी बता दिया. इसके कुछ ही देर के बाद मेरे खाता से डिजिटल गोल्ड इंडिया से ऑनलाइन पहला किस्त में 39999 रूपये की खरीददारी की गयी. इसके बाद फिर थोड़ी देर बाद दूसरी किस्त में 30 हजार रुपये की और फिर थोड़ी देर बाद तीसरी किस्त में 5 हजार रुपये की खरीदारी की गयी. यानी कि कुल मिलाकर 74999 रूपये की फर्जी तरीके से डिजिटल गोल्ड इंडिया से खरीददारी कर ली गयी. इस बाबत ओपीध्यक्ष प्रभाष कुमार ने बताया कि ठग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.