सिमरी(सहरसा) : सहरसा-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र के महावीर मंदिर रामनगर (आगर) के समीप बुधवार रात एक 10 वर्षीय बालक कुम्हा कुमार की गला रेत हत्या कर कर दी गयी. वहीं गुरुवार की सुबह बालक का शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में हत्या को लेकर सनसनी फैल गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालक बुधवार रात रामधुन यज्ञ देख घर लौट रहा था. इसी दौरान एक झोंपड़ी में उसकी हत्या कर दी गयी. बालक अलौली थाना क्षेत्र के मोहरा-घाट तिरासी का रहने वाला है.
घटना की सूचना पर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. कुम्हा कुमार बालक प्राथमिक विद्यालय मोहरा घाट तिरासी के वर्ग चार का छात्र बताया जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाचार्य मृत्यंजय कुमार निराला ने बताया कि बालक नियमित स्कूल