10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ से लौट रहे बच्चे की गला रेत कर हत्या

सिमरी(सहरसा) : सहरसा-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र के महावीर मंदिर रामनगर (आगर) के समीप बुधवार रात एक 10 वर्षीय बालक कुम्हा कुमार की गला रेत हत्या कर कर दी गयी. वहीं गुरुवार की सुबह बालक का शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में हत्या को लेकर सनसनी फैल गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि […]

सिमरी(सहरसा) : सहरसा-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र के महावीर मंदिर रामनगर (आगर) के समीप बुधवार रात एक 10 वर्षीय बालक कुम्हा कुमार की गला रेत हत्या कर कर दी गयी. वहीं गुरुवार की सुबह बालक का शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में हत्या को लेकर सनसनी फैल गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालक बुधवार रात रामधुन यज्ञ देख घर लौट रहा था. इसी दौरान एक झोंपड़ी में उसकी हत्या कर दी गयी. बालक अलौली थाना क्षेत्र के मोहरा-घाट तिरासी का रहने वाला है.

घटना की सूचना पर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. कुम्हा कुमार बालक प्राथमिक विद्यालय मोहरा घाट तिरासी के वर्ग चार का छात्र बताया जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाचार्य मृत्यंजय कुमार निराला ने बताया कि बालक नियमित स्कूल

यज्ञ से लौट…
आता था और पढ़ने में भी तेज था. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के संबंध में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी ने बताया कि कनरिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. चूंकि मृत बालक अलौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसलिए वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है, जल्द हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सहरसा-खगड़िया की सीमा पर रामनगर के एक झोंपड़ी में हुई घटना
अलौली थाना क्षेत्र के मोहरा-घाट तिरासी का रहनेवाला था कुम्हा कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें