सहरसा : सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. सीएस सहित चिकित्सक, कर्मी ने सिविल सर्जन कार्यालय परिसर की साफ सफाई की. सीएस ने कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है. लोगों को हमेशा अपने परिसर व आसपास को साफ रखना चाहिए. स्वच्छता से कई बीमारी से भी लोगों को राहत मिलती है.
उन्होंने कहा कि लोग एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं. जिसके कारण लोगों का घर तो साफ रहता है लेकिन सामने सड़क व गली में गंदगी का अंबार लगा रहता है. मौके पर डीआइओ डॉ संजय कुमार सिंह, नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी डॉ अरविंद कुमार, उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार, डॉ विनय कुमार सिंह, डीपीएम आसीत रंजन, डीएएम मंतोष कमल, एमएनइ कंचन कुमारी, अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन, नंद कुमार खां, माधव झा, रमेश कुमार, चंदन कुमार, पंकज झा सहित अन्य मौजूद थे.