सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला में थ्रीनट के बट से मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसमें मो मुद्दसीर हुसैन जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को दिये बयान में पीड़ित ने कहा कि शाम में चाय पीने मीर टोला चौक गया था. इसी दौरान गुड्ड हयात से तीस हजार रूपेया निजी कार्य के लिए लेकर घर की ओर जाने लगा.
मदरसा के समीप मो नईम, मो इम्तियाज, मो ओवेद, मो इस्तियाक, मो शैयद समसाद, अंजार आलम सहित अज्ञात अचानक घेर कर मारपीट करने लगा. सैयद समसाद के जान से मारने की बात कहने पर मो नईम पीछे से कमर पर मारा. इम्तियाज चाकू से वार कर दिया. मो ओवेद थ्रीनट से वार कर दिया और नगदी सहित अंगूठी छीन लिया. इधर जूवेदा खातून ने जबरन घर में घुस कर लूटपाट व छेड़खानी का मामला मो अब्दूल कुदुस, मो मोजमीन, मो मुद्दसिर, मो मुजाहिद, मो चांद, अफरोज अनवर, मो महबूब आलम दर्ज किया गया है.