10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जाम की समस्या से लोग परेशान परिजनों ने किया हंगामा

सहरसा : सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में बुधवार की रात साढ़े आठ बजे चिकित्सकों के ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने के कारण मरीज के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. मिली जानकारी अनुसार, तबीयत खराब होने की वजह से नवहट्टा की लाली खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन […]

सहरसा : सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में बुधवार की रात साढ़े आठ बजे चिकित्सकों के ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने के कारण मरीज के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. मिली जानकारी अनुसार, तबीयत खराब होने की वजह से नवहट्टा की लाली खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लेकिन दो घंटे तक उसे देखने के लिए कोई चिकित्सक नहीं पहुंचे, जबकि मरीज को होश नहीं आ रहा था. परिजनों द्वारा लगातार अस्पताल प्रशासन को मोबाइल पर सूचना दिये जाने के बावजूद जब कोई नहीं पहुंचा तो उनका आक्रोश बढ़ने लगा. जिसके बाद लाली के परिजनों सहित भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों द्वारा भी हंगामा किया गया. जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह, नशामुक्ति पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह व अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन पहुंचे.

जिसके बाद अस्पताल कर्मी भी पहुंचने लगे. मरीजों का इलाज शुरू होने के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ. इस दौरान भर्ती कई अन्य मरीजों के परिजनों द्वारा भी डॉक्टर की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाये गये. हंगामा को शांत करने में मंजीत सिंह ने अहम भूमिका निभायी.

चिकित्सकों के मौजूदगी नहीं होने के बाबत सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी ड्यूटी पर मौजूद थे. चिकित्सकों को वार्ड में भर्ती मरीजों को भी देखना पड़ता है. वहीं हंगामा की जानकारी मिलते ही सदर थाना से पुलिसकर्मियों को बुला लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें