महादलित महिलाओं ने किया हंगामा
Advertisement
सेविका ने लगाया एलएस पति पर छेड़खानी का आरोप
महादलित महिलाओं ने किया हंगामा महिषी : क्षेत्र की महिषी दक्षिणी पंचायत के नया नगर मुसहरी टोला केंद्र संख्या 239 की सेविका मीना देवी ने महिला पर्यवेक्षिका मुन्नी कुमारी के पति रंजन कुमार साह पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने व छेड़छाड़ का आरोप लगाते महिषी थाना में आवेदन दे कर न्याय […]
महिषी : क्षेत्र की महिषी दक्षिणी पंचायत के नया नगर मुसहरी टोला केंद्र संख्या 239 की सेविका मीना देवी ने महिला पर्यवेक्षिका मुन्नी कुमारी के पति रंजन कुमार साह पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने व छेड़छाड़ का आरोप लगाते महिषी थाना में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में सेविका का आरोप है कि सोमवार को पर्यवेक्षिका पति रंजन उसके घर पहुंच केंद्र से संबंधित अंकेक्षण पंजी लेकर कार्यालय आने को कहा.
घर में पति की अनुपस्थिति के कारण वह अपनी सास के साथ कार्यालय के लिए रवाना हुर्ह. श्री साह पावर ग्रिड के पास बरगद पेड़ के नीचे इंतजार में खड़े थे व मुझे देखते ही नजदीक बुला कर पंजी दिखाने को कहा. फिर बताया कि उसके साथ सर्वे पंजी की भी जांच करनी है. सास को भेज सर्वे पंजी मंगवा लो. सास की घर वापसी के बाद एकांत का मौका पा कर मेरे साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर धमकी देते कहा कि अगर नौकरी करनी है तो प्रतिमाह तीन हजार रुपये देना होगा व समय-समय पर दिल भी बहलाना होगा. छेड़छाड़ की खबर सुन देर शाम दर्जनों महादलित महिला थाना पहुंच पर्यवेक्षिका पति को गिरफ्तार करने की मांग करने लगी व जम कर हंगामा किया. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार व एसआई हरेश्वर प्रसाद सिंह ने किसी तरह समझा बुझा कर महिलाओं को शांत करा विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement