सासाराम शहर : स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने गुरुवार को तकिया स्थित अपने आवास पर सांसद निधि योजना के तहत हुए कार्यों को ले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सांसद ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. कहा कि सांसद निधि से किये जा रहे योजना के सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण पूरा किया जाये.
उन्होंने कहा कि लोगों से शिकायत मिल रही है कि गुणवत्ता के साथ काम को नहीं किया जा रहा है. किसी भी हाल में योजना के कार्यों में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. सांसद ने बताया कि केंद्र की ओर विकास के कार्यों के लिए करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये का आवंटन किया जा चुका है. जिसमें साढ़े पांच करोड़ रुपये का कार्य हो चुका है. बाकी, तीन करोड़ रुपये का कार्य प्रगति पर है. बैठक में सहायक योजना पदाधिकारी जर्नादन सिंह, कार्यपालक अभियंता, जेई आदि मौजूद थे.