राजपुर : नोखा विधानसभा क्षेत्र का भाजपा का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित हुआ. इसका उद्घाटन पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह व वर्तमान जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.
पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्ग प्रशिक्षण पूर्णकालिक है. इस प्रशिक्षण में 15 दिनों तक बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए काम किया जायेगा. वर्ग अधिकारी कुंदन सिंह ने संघ व भाजपा के गठन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने की अपील की.
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानचंद साह के नेतृत्व में हुआ. इस दौरान विस्तारक प्रभारी कमलेश नारायण सिंह, वर्ग प्रशिक्षण सरतचंद, उदय पांडेय, सतेंद्र सिंह, अशोक साह, गोवर्द्धन तिवारी, विजय तिवारी, अजय पांडेय, लक्ष्मण गिरि, मदन केसरी, संतोष चौधरी आदि ने संबोधित किया. जबकि, अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष झुना सिंह ने की व संचालन मंटू यादव ने किया.