23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां ताराचंडी धाम में आज जुटेंगे सुरों के जादूगर

सासाराम शहर : मां शक्तिपीठ ताराचंडी धाम पर 3 अप्रैल नवरात्र सप्तमी तिथि के दिन आयोजित होने वाले मां ताराचंडी महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. ताराचंडी धाम पर आज भोजपुरी जगत के एक से बढ़ कर एक लोक गायक अपने सुरों के जादू को बिखेरेंगे. वहीं, राजधानी पटना से आये कलाकारों द्वारा […]

सासाराम शहर : मां शक्तिपीठ ताराचंडी धाम पर 3 अप्रैल नवरात्र सप्तमी तिथि के दिन आयोजित होने वाले मां ताराचंडी महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. ताराचंडी धाम पर आज भोजपुरी जगत के एक से बढ़ कर एक लोक गायक अपने सुरों के जादू को बिखेरेंगे. वहीं, राजधानी पटना से आये कलाकारों द्वारा अद्भूत आध्यात्मिक झांकी भी प्रस्तुत की जायेगी, जो आकर्षण का केंद्र होगी. समारोह स्थल को सजाने-संवारने काम अंतिम चरण में है.

मां ताराचंडी महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष दया दूबे ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सोमवार दोपहर से गायकों के आने का क्रम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि भक्ति जागरण में जिले के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से भी अधिक संख्या में दर्शकों के जुटने की संभावना है. आनेवाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके बैठने का समुचित प्रबंध किया गया है. कारीगर धाम परिसर को आकर्षक लाईटों व रंग बिरंगे झालरों से सजाने में लगे हुए है. पुलिस प्रशासन व कमेटी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

इन सुरों के सरताजों की जमेगी महफिल
भक्ति जागरण में प्रख्यात भोजपुरी फिल्म अभिनेता व गायक अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू, रितेश पांडेय, चर्चित जोड़ी भाई अंकुश राजा, बजरंग हिमांशु, अजय पांडेय, सर्वजीत सिंह, बाबा क्रांति, हंस राजू यादव, शैलेश दूबे, विकास पांडेय, गोलू राजा, अखिलेश राज, गायिका अन्नु दूबे, इशरत जहां, पुष्पा राणा, अमृता दीक्षित, मितल, ब्यूटी सिंह आदि कलाकार अपनी सुरों की जादुगरी से महोत्सव को खुशनुमा बनायेंगे. मंच संचालन प्रख्यात उद्घोषक जयप्रकाश जिद्दी व अनिल विश्वास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें