Advertisement
68 पंच व वार्ड सदस्यों के लिए हुई वोटिंग
पंच के 46 व वार्ड सदस्य के 22 रिक्त पदों के लिए सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक हुआ मतदान सासाराम : पंचायत के पंच व वार्ड सदस्यों के रिक्त पदों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. जिले के 12 प्रखंडों के 70 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने इवीएम से अपने मताधिकार का […]
पंच के 46 व वार्ड सदस्य के 22 रिक्त पदों के लिए सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक हुआ मतदान
सासाराम : पंचायत के पंच व वार्ड सदस्यों के रिक्त पदों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. जिले के 12 प्रखंडों के 70 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने इवीएम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ. कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के 12 प्रखंड सासाराम, शिवसागर, चेनारी, करगहर, कोचस, दिनारा, सूर्यपुरा, राजपुर, नासरीगंज, काराकाट, तिलौथू व अकोढ़ीगोला प्रखंड के 68 पंचायतों में 22 वार्ड सदस्य व 46 पंच के रिक्त पदों के लिए 70 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.
चेनारी – प्रखंड के लोहिया गांव चेनारी व फुलवरिया में पंच व डोईयां में वार्ड सदस्य पद के लिए उप चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुआ. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि मतदान शांति पूर्ण संपन्न हुआ है. करीब करीब 50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है.
काराकाट – प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना प्राप्त नहीं है. बाराडीह पंचायत के एक वार्ड और एक पंच, दनवार के पंच के दो पद व धनहरा के एक वार्ड तथा एक पंच पद के लिए मतदान हुआ. बूथ संख्या 190 का मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय गुजरू, बूथ संख्या 191 का मतदान केंद्र प्राथमिक सोनी टोला, बूथ संख्या 212 का मतदान केंद्र मध्य विद्यालय पड़सर (दायां भाग), बूथ संख्या 213 का मतदान केंद्र मध्य विद्यालय पड़सर (बायां भाग), बूथ संख्या 254 का मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय बाराडीह टोला, बूथ संख्या 259 का मतदान केंद्र सामुदायिक भवन कायस्थ बहुआरा में बनाया गया था. पंचायती राज पदाधिकारी गिरिजेश नंदन ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतों की गिनती दो मार्च को प्रखंड मुख्यालय पर की जायेगी.
तिलौथू – प्रखंड के सरैया पंचायत व केरपा पंचायत में खाली पड़े पंच पद को लेकर आज यहां वोटिंग हुई, जिसका प्रतिशत पंचायत चुनाव के मुकाबले में काफी कम रहा. बीडीओ सह चुनाव प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सरैया में एक उम्मीदवार द्वारा दो सीट जीतने के बाद पांच नंबर वार्ड खाली रह गया था, जब की केरपा में छह नंबर वार्ड में पंचायत चुनाव के दौरान नामांकन ही नहीं किया गया था, जिसके बाद शांति पूर्वक उपचुनाव करा लिया गया है. इस दौरान एसडीपीओ डेहरी अनवर जावेद अंसारी मतदान केंद्र पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया मौके पर थानाध्यक्ष विश्वजीत व अमझोर थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा भी मौजूद थे.
शिवसागर – प्रखंड क्षेत्र के 10 बूथों पर मंगलवार को शांतिपुर चुनाव संपन्न हुआ है. बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि वोटरों को रफ्ता इस चुनाव में बहुत धीमी रही. रायपुर चोर, किकराे, सिलारी, मलवार आदि जगहों पर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कर ली गयी. चार बजे तक 38% मतदान हुआ था.
कोचस -अग्रसीडीहरा पंचायत अंतर्गत सावनडीहरी बूथ पर वार्ड सदस्य पद का मतदान कराया गया. जहां कुल मतों की संख्या छह सौ सोलह हैं. सीओ संतोष कुमार ने बताया कि मतदान की प्रकिया की गति सुबह में अधिक थी. बाद में ये सुस्त हो गयी. चार बजे तक 52% मतदान हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement