अकबरपुर(रोहतास) : थाना परिसर में वीरेंद्र प्रसाद यादव के विदाई समारोह में प्रखंड के जन प्रतिनिधि एवं नये थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने मिठाई खिलाफ कर शुभकानाएं दी. वहीं प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य बबन सिंह ने बिदाई समारेाह का संचालन करते हुए यह कहा कि पिछले दस महीनों में थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में शांति एवं विश्वास जो कायम किया गया था
नये थानाध्यक्ष धर्मेंद कुमार से भी यही उपेक्षा प्रखंडवासी रखते है. इस अवसर पर कृष्णा यादव,फारूग शाहिद उर्फ झन्नू खां,शौकत अली,महेंद्र सिंह,अजय यादव, रामलाल यादव बिरेन्द्र यादव,श्री पासवा,श्यामरती उरांव के साथ साथ समस्त थाना अधिकारी मौजूद थे.