Advertisement
बालू से फिसलन, बढ़ीं दुर्घटनाएं
स्कूली बच्चों को भी होती है परेशानी सासाराम नगर : शहर में पुराने जीटी रोड के फुटपाथ पर बालू व्यवसायियों का कब्जा है. काफी संख्या में बालू लदा ट्रैक्टर फुटपाथ पर खड़ा रहते है. वहीं, एक-दूसरे टेलर पर बालू की पलटी भी करते हैं. इससे फुटपाथ पर एक फुट बालू जमा हो गया है. इसके […]
स्कूली बच्चों को भी होती है परेशानी
सासाराम नगर : शहर में पुराने जीटी रोड के फुटपाथ पर बालू व्यवसायियों का कब्जा है. काफी संख्या में बालू लदा ट्रैक्टर फुटपाथ पर खड़ा रहते है. वहीं, एक-दूसरे टेलर पर बालू की पलटी भी करते हैं.
इससे फुटपाथ पर एक फुट बालू जमा हो गया है. इसके कारण आये दिन बाइक सवार घायल हो जाते हैं. कई बार स्थानीय लोग इनके विरुद्ध प्रशासन से शिकायत किये है. मगर प्रशासन एक बार भी इस का नोटिस नहीं लिया. बालू का व्यवसाय दबंगों का है. पैसा है तो इस व्यवसाय में सब मैनेज हो जाता है. आखिर क्या कारण है कि जिला मुख्यालय के बीच शहर में बालू का अवैध स्टैंड स्थापित है. बेरोक टोक वर्षों से फुटपाथ को स्टैंड बना दिया गया है. दर्जनों बार प्रशासन की गाड़ी इसी रास्ते से हो कर आती जाती है. मगर कभी किसी अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की. कई बार तो फुटपाथ पर गिरे बालू से बड़ी दुर्घटना हो चुकी है. शहर में सड़क जाम की समस्या सर्वविदित है. उस समय इस रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. पहले बालू लदे वाहन रेलवे मैदान तक ही सीमित रहते थे. धीरे-धीरे माल गोदाम रोड तक पहुंचे. अब तो यह गांधी चौक से महज दो सौ मीटर तक पहुंच गये हैं. अगर यही स्थिति रही, तो समाहरणालय गेट तक पहुंच जायेंगे.
स्कूली बच्चों को होती है परेशानी: स्कूल जाने-आने के दौरान स्कूली बच्चों को काफी परेशानी होती है. प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं पुरानी जीटी रोड से हो कर स्कूल जाते हैं. सुबह बालू के खरीदार जुटते हैं. उस वक्त बालू व्यवसायियों में पहले अपना माल बेचने का आपाधापी मची रहती है. वाहनों को आगे पीछे करते रहते हैं. इससे जीटी रोड जाम हो जाता है. उस समय स्कूली बच्चों को बहुत परेशानी होती है. यह एक दिन की बात नहीं है. यह रोज होता है. कई बार बच्चे चोटिल भी हुए है. अभिभावकों व बालू व्यावसायियों से झड़प भी हुई है. मामला पुलिस व प्रशासन तक भी पहुंचा है. मगर कारवाई नहीं हो सकी है.
अतिक्रमण न हो, जिम्मेवारी नप की
नगर पर्षद बालू लदे वाहनों से टैक्स वसूलती है. मगर नप को यह नहीं दिखता है कि जिस में विभाग टैक्स वसूल रहा है. वाहन शहर में यातायात के लिए बड़ी समस्या बने हुए है. शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण न हो इसकी जिम्मेदारी नप की है. नप अधिकार जानती है कर्तव्य नहीं. बालू लदे वाहनों के कारण अगर किसी दिन कोई बड़ी घटना हुई, तो उस दिन स्थिति विस्फोटक हो जायेगी.
नप के इओ को दिया गया निर्देश
बालू लदे वाहनों से लोगों को परेशानी हो रही है. सड़क व फुटपाथ पर बालू पसरा रहता है. इसकी शिकायत मुझे मिली है. इन वाहनों के कारण पुरानी जीटी रोड पर जाम लगने की शिकायत है. इसके लिए नप के कर्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिय गया है. तत्काल इनके विरुद्ध कारवाई करते हुए फुटपाथ पर फैले बालू को हटवायें.
अमरेंद्र कुमार, एसडीओ, सासाराम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement