20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं की चुनौती स्वीकार कर रोजगार देगी सरकार

हर युवा उद्यमी को 25 लाख रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे : जय कुमार दिनारा (रोहतास) : सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए बहुत ही महत्वकांक्षी योजना प्रारंभ किया गया है। युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए एक नई नीति प्रारंभ की गई है. जिसके तहत युवाओं को स्वयं व्यवसाय का चयन करना है. उक्त […]

हर युवा उद्यमी को 25 लाख रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे : जय कुमार

दिनारा (रोहतास) : सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए बहुत ही महत्वकांक्षी योजना प्रारंभ किया गया है। युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए एक नई नीति प्रारंभ की गई है. जिसके तहत युवाओं को स्वयं व्यवसाय का चयन करना है. उक्त जानकारी उद्योग सह विज्ञान एवं प्राद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने मंगलवार को गिरधरियां में आयोजित विकास सह लोक संवाद शिविर को संबोधित करते हुए बतायी. उन्होने कहा कि सरकार 500 करोड़ वेंचर कैपिटल उपलब्ध कराया है. प्रत्येक युवा उद्यमी को प्रारंभ में दस लाख रूपये तथा कुल 25 लाख रूपये उपलब्ध कराया जाएगा.
सरकार ने युवाओं के विकास के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है. इस योजना का उद्देश्य युवाओं नौकरी पाना नही नौकरी देना होगा. आगे उन्होने कहा कि प्रत्येक जिले में एक पॉलटेकनिक कॉलेज खोलने का कार्य प्रारंभ हो चुका है. दिनारा में महिला पॉलटेकनिक तथा जिले में तारा मंडल लाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.
मूलभूत समस्याओं पर तेजी से हो रहा काम
दिनारा के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि सड़क, बिजली, सिंचाई जैसी मूलभूत समस्याओं पर तेजी से कार्य हो रहा है. भलुनी धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. मंत्री ने बताया कि बिजली बिल की गड़वड़ी की बहुत अधिक शिकायत है. अत: जल्द ही तीन-तीन पंचायतों में शिविर आयोजित किया जायेगा.
जिसमें विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहेगें. कार्यक्रम की अध्यक्षता नथुनी सिंह तथा संचालन ज्वाला सिंह ने किया. मौके पर पूर्व विधायिका सीता सुंदरी देवी, ओम प्रकाश सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रवी भेलारी, राजद अध्यक्ष संतोष यादव, विधायक प्रतिनिधि रामा मुनी सिंह, जिला प्रतिनिधि अनील सिंह, धनजी यादव,
अजय सिंह, शशी तिवारी, पैक्स अध्यक्ष राजू कुमार, जमुना सिंह, पप्पू सिंह, जेके सिंह सहित पदाधिकारीयों में एलआरडीसी शशी शेखर, दिनारा बीडीओ रंजीत कुमार, दावथ बीडीओ रितेश कुमार, सूर्यपुरा के राजीव रंजन, बीईओ सत्येन्द्र झा, बीएओ सुरेन्द्र सिंह सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें