सासाराम सदर : जिले के बिक्रमगंज के थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानी गांव में बुधवार को सुबह हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत होने पर डीडीसी हाशिम खां ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है. इस स्थिति में परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिया जायेगा.
जबकि गैर प्रकृति अथवा योजना के तहत चार लाख का मुआवजा देने का आश्वासन दिया. डीडीसी ने कहा कि घटना की पूरी जानकारी व जांच कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. इस तरह के घटना से लोगों के बीच में गलत संदेश पहुंचेगा. इससे समाज की दैनियता खराब हो सकती है. ऐसे में गांव में तनाव पूर्ण माहौल को शांति कायम करने का निर्देश दिया.