सासाराम (शहर) : पुराने जीटी रोड स्थित शाहाबाद हीरो में बुधवार को सबसे सफलतम स्पलेंडर सीरीज की नयी मॉडल स्पलेंडर आइ स्मार्ट 110 की लॉचिंग की गयी. इसका उद्घाटन राजद के महासचिव पारस कुशवाहा, भाजपा के युवा अध्यक्ष नंद जी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया.
शोरूम के मालिक मुन्ना सिंह ने बताया कि स्पलेंडर आइ स्मार्ट 110 बाइक भारत में पहली बार एक नयी सेफरी फीचर एएचओ का प्रयोग किया गया है. इस तकनीक से इंजन चालू रहने की स्थिति में हेडलाइट जलती रहेगी. दिन या रात जब भी बाइक चलायेंगे तो सामने से आ रहे वाहन के चालक अपने को सचेत करते हुए वाहन चलाते रहेंगे़ इससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी. शो रूम मालिक द्वारा इस मौके पर ग्राहकों को उपहार भी भेंट किया गया.