डेहरी (सदर) : बिजली विभाग की लीला गजब न्यारी है. विभाग ने न्यू डिलियां निवासी एक उपभोक्ता को सात माह का बिजली बिल पांच लाख हजार तीन सौ तीस रुपये का थमा दिया है. जबकि, उपभोक्ता के खपड़ैल घर में तीन बल्ब व एक पंखा है. उपभोक्ता बबीता देवी को बिजली विभाग द्वारा दिये बिजली का बिल अच्छे-अच्छे पैर के नीचे से जमीन खिसक जायेगी
पीड़ित उपभोक्ता बिजली बिल को ले कर कार्यालय का चक्कर लगा रही है. हालांकि, बिजली विभाग के अधिकारी मीटर रीडिंग की गड़बडी की गलती बता रहे है. आखिर अधिकारियों का इतना बड़ा गड़बडी कैसे हुआ. किसी गलती से हुआ जांच का विषय बना हुआ है. उपभोक्ता बबीता देवी का कहना है कि डीएन संख्या 99766 का नियमित उपभोक्ता हूं.आखिर सात माह का कैसे बिजली बिल पांच लाख 71 हजार तीन सौ तीस रुपये का बिल भेजा गया है. पहले जब प्रत्येक माह दो सौ से तीन सौ के बीच आता था. विश्वास ही नहीं होता है. आखिर हम गरीब परिवार कहां से इतना राशि भर पायेंगे. इधर, राजस्व अधिकारी सर्वोत्तम कुमार का कहना है कि मीटर रीडर की गड़बड़ी से ऐसा हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर सुधार किया जायेगा.