Advertisement
”ईद मुबारक हो” से गूंज उठा शहर
ईदगाह सहित अन्य मसजिदों में पढ़ी गयी ईद की नमाज ईदगाह के समीप लगे मेले का बच्चों ने उठाया आनंद सासाराम कार्यालय : अहले सुबह में ही शहर में कोलाहल शुरू हो गया. घरों से आवाजें निकलनी शुरू हो गयी. सात बजते-बजते लोग शहर के पश्चिम शेरशाह सूरी मकबरा के समीप ईदगाह की ओर जाना […]
ईदगाह सहित अन्य मसजिदों में पढ़ी गयी ईद की नमाज
ईदगाह के समीप लगे मेले का बच्चों ने उठाया आनंद
सासाराम कार्यालय : अहले सुबह में ही शहर में कोलाहल शुरू हो गया. घरों से आवाजें निकलनी शुरू हो गयी. सात बजते-बजते लोग शहर के पश्चिम शेरशाह सूरी मकबरा के समीप ईदगाह की ओर जाना शुरू हो गये. नये-नये परिधानों में सजे धजे बच्चे, युवा व वृद्ध ईदगाह की ओर निकल पड़े.
ईत्र की खुशबू से वातावरण महक उठा. ईदगाह परिसर लोगों से भर गया. सड़क पर दरियां बिछाई गयी. ठीक 8ः30 बजे मौलाना मलिकुज्जफर ने ईद की नमाज शुरू की. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी़ ईदगाह के समीप लगे मेले का बच्चों ने आनंद उठाया. जुबैर ईदी में मिले पैसे से चाट का मजा लिया. तो भाई के साथ रही शबाना ने ईदी के पैसे से गुब्बारा व गुड़िया खरीदी. असफाक, रहमत, अब्दुल जलेबी व पकौड़ियां खाये. हर ओर हर्ष व उल्लास. करीब एक घंटे तक बच्चे मेले में डटे रहे. खूबधमा चौकड़ी की फिर घर की ओर लौटे.
नमाजियों के लौटते ही मुहल्लों में बढ़ी रौनक : ईदगाह में समय से नहीं पहुंचे लोग मुहल्लों की मसजिदों में ईद की नमाज अदा किये़ नमाज पढ़ लौटे नमाजियों से मुहल्लों में रौनक बढ़ गयी. ईद मुबारक हो की आवाजें गूंजने लगी. घर-घर में शुरू हुआ सेवईयों व पकवानों का दौर, जो देर रात तक चलता रहा.
ईदगाह पर डटे रहे अफसर: ईद के नमाज में कोई खलल न पड़े. इसको लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी ईदगाह के समीप सुबह से ही डटे रहे. अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार,डीएसपी आलोक रंजन सहित कई अधिकारी काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौजूद थे. अफसरों ने गले मिल लोगों को ईद का मुबारक बाद दिया. इधर, शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी मुस्तैद रहे. वहीं, शहर के मुहल्ला शाह जुमा, शाही मसजिद मदार दरवाजा, नूरनगंज, भागबाई खां खानकाह, हसन खां सूर मकबरा स्थित मसजिद, अच्छे मियां की मसजिद आदि विभिन्न मसजिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की व एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
इनपुट : सूर्यपुरा, दावथ, काराकाट, नासरीगंज, दिनारा, नोखा, नौहट्टा, तिलौथू, चेनारी, शिवसागर, डेहरी, राजपुर, कोचस, िबक्रमगंज, संझौली, अकोढ़ीगोला, करगहर.
डेहरी : ईद की नमाज पढ़ने के बाद गुरुवार की सुबह से शुरू हुई गले मिल कर बधाई देने की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही. सेवई की खुशबु से सारा शहर महक उठा. सबसे अधिक उत्साह छोटे छोटे बच्चों में दिखा. शहर के स्टेशन रोड, जक्खी बिगहा, त्रिपाल कंपनी, बारह पत्थर, ईदगाह मुहल्ला, मथुरी, न्यू डिलियां, नीलकोठी आदि मुहल्लों में स्थित मसजिदों में ईद का नमाज अदा करने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे. नमाज खत्म होते ही एक दूसरे के गले मिल ईद की बधाई दिये़ पाली रोड स्थित व्हाइट हाउस में समाजसेवी नसीब खान ने आने वाले लोगों को ईद की बधाई दी. मौके पर मोबीन अंसारी, दाउद अंसारी, शमशुल हक, एचआरआइए के चेयरमैन दानिश खान, डेहरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष बबल कश्यप, सोनू चौधरी, पप्पु दुबे, सोनू सिंह, हर्षराज, दिलीप पांडेय आदि उपस्थित थे.
महिला रोजेदार गुलशन बेगम, हसनैना खान, फातमा ने लोगों को मुबारकबाद दिया. नीलकोठी निवासी अबदुल कलाम आजाद ने कहा कि डेहरी जैसा ईद मिलन कार्यक्रम कहीं नहीं होता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement