सासाराम (नगर) : कंचनपुर में ईंट्ट भट्ठा व्यवसायियों के कर्मचारियों से मारपीट व लेवी पहुंचाने की धमकी के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. मामले का खुलासा करने से इंकार करते हुए कहा कि इससे अनुसंधान प्रभावित होगा.
बहुत जल्द पुलिस इस मामले का उद्भेदन कर लेगी. गौरतलब है कि 13 जून की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर मौजा स्थित ईंट्ट भट्ठा पर 25 की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने कर्मचारियों से मारपीट कर नक्सली के नाम पर लेवी पहुंचाने की धमकी दिये. इस घटना से हरकत में आयी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गयी. मैदानी क्षेत्र से लेकर कैमूर पहाड़ी तक नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान शुरू किया गया.
गुरुवार को पुलिस की विशेष टीम लगातार क्षेत्र में छापेमारी करती रही. सूत्र बताते हैं कि शहर के चौखंडी पथ से एक व्यक्ति को पकड़ा गया. उसी की निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी मोर से राजेश साह को हथियार के साथ पकड़ा गया. संभवत: यही लोग कंचनपुर की घटना के जिम्मेदार हैं.