तिलौथू (रोहतास) : प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार से सरपंचों न्याय सचिवों एवं न्याय मित्रों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ अरविंद कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में भदोखरा सेवही चंदनपुरा एवं हुरका पंचायत के प्रतिनिधियों को पंचायती राज अधिनियम दीवानी व फौजदारी मामलों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षण 19 जनवरी तक पंचायतवार किया जायेगा. ट्रेनर के रूप में अधिवक्ता राज किशोर विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं. इस मौके पर अमरनाथ सिंह, अरविंद कुमार, मीना कुमारी व अनिता चौहान आदि मौजूद थे.