Advertisement
कहीं मिठाइयां बंटीं, तो कहीं छूटे पटाखे
सासाराम (ग्रामीण) : इस बार का विधानसभा चुनाव पिछले कई बार के चुनावों से काफी रोचक रहा. यहीं नहीं, पूरे जिले में महागंठबंधन की बोल-बाला रहा. सारे परिणाम चौकाने वाले रहे. नतीजा आने के बाद संपूर्ण रोहतास जश्न में डूब गया. कहीं मिठाइयां बांटी गयीं, तो कहीं पटाखे छोड़े गये. जीत के बाद राजनीतिक दलों […]
सासाराम (ग्रामीण) : इस बार का विधानसभा चुनाव पिछले कई बार के चुनावों से काफी रोचक रहा. यहीं नहीं, पूरे जिले में महागंठबंधन की बोल-बाला रहा. सारे परिणाम चौकाने वाले रहे. नतीजा आने के बाद संपूर्ण रोहतास जश्न में डूब गया. कहीं मिठाइयां बांटी गयीं, तो कहीं पटाखे छोड़े गये. जीत के बाद राजनीतिक दलों के नेता व समर्थक गले मिले व एक-दूसरे को बधाई देते नजर आये.
समर्थक फूल-मालाओं के साथ जश्न में डूब गये. अपने-अपने जीते प्रत्याशियों को माला पहना कर उनका स्वागत किया. जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. शहर से लेकर गांव व बाजारों तक मेें जश्न का माहौल रहा. दूसरी ओर, हारने वाली पार्टियों के समर्थक काफी गमगीन दिखे. उनके अरमान धरे के धरे रह गये. परिणाम में उतार चढ़ाव से कई लोग विजय की घोषणा के पूर्व फूल-माला खरीद कर अपनी गाड़ियों में छुपाये रखे.
अंतत: वह खामोश होकर वापस लौट गये. राउंड वार उतार-चढ़ाव से परिणाम जानने को लोग उत्सुक रहे व अंत तक मतगणना केंद्र पर डटे रहे. लेकिन, परिणाम आने के बाद कुछ लोग हताश दिखे, तो कुछ काफी खुश.
मतगणना केंद्र के पास थी समर्थकों की भीड़: कृषि उत्पादन बाजार समिति, तकिया में स्थित मतगणना केंद्र के बाहर व भीतर सभी प्रत्याशियों के समर्थकों का घंटों जमावड़ लगा रहा., जहां जीत-हार की चर्चा होती रही. समर्थक अपने लोगों के बीच मोबाइल फोन पर बढ़त व रुझानों की जानकारी एक-दूसरे को देते रहे. सड़कों पर लंबी लगी कतार के बीच सरकार बनने के दावे भी होते रहे.
एक-दूसरे को शिकस्त देने की भी बातें होती रहीं. सुबह से मिले रुझान में एनडीए की बढ़त ने मीडियाकर्मियों के एक्जिट पोल पर भी सवाल उठता रहा. समय के साथ रुझान में भी बदलाव होते रहे व कभी कोई, तो कभी कोई प्रत्याशी आगे-पीछे होते रहे. ऐसी स्थिति में समीकरण कुछ क्षणों के लिए बनते बिगड़ते नजर आये.
कभी समर्थक हताश, तो कभी उत्साहित होते नजर आये. ऐसी स्थिति में एक लंबी भीड़ नारेबाजी भी करते रही. समर्थक दौड़-दौड़ कर माला भी खरीद कर जीत के करीब प्रत्याशियों के मांग कर अपनी गाड़ियों में रख रहे थे. कई लोगों की माला, तो गाड़ी में ही रह गये. बावजूद समर्थक अंतिम दौर तक जमे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement