Advertisement
संसाधनों से लैस स्कूल में शिक्षकों की कमी
हाल करगहर के उत्क्रमित प्लस टू स्कूल का करगहर (रोहतास) : प्रखंड क्षेत्र में सबसे पुराने करगहर हाइस्कूल को प्लस टू में उत्क्रमित तो कर दिया गया है, लेकिन शिक्षकों के अभाव में अब तक पढ़ाई शुरू नहीं की जा सकी है. लिहाजा, वैसे सैकड़ों छात्र-छात्राएं जिनका नामांकन कॉलेजों में सीटों के अभाव के कारण […]
हाल करगहर के उत्क्रमित प्लस टू स्कूल का
करगहर (रोहतास) : प्रखंड क्षेत्र में सबसे पुराने करगहर हाइस्कूल को प्लस टू में उत्क्रमित तो कर दिया गया है, लेकिन शिक्षकों के अभाव में अब तक पढ़ाई शुरू नहीं की जा सकी है. लिहाजा, वैसे सैकड़ों छात्र-छात्राएं जिनका नामांकन कॉलेजों में सीटों के अभाव के कारण नहीं हो सका है, वे पढ़ाई से वंचित हैं. विभाग द्वारा अभी तक इस विद्यालय के लिए कोड का आवंटन नहीं किया गया है.
बावजूद विद्यालय परिसर में प्लस टू की पढ़ाई के लिए भवन निर्माण 2012 में ही पूरा कर लिया गया है. इसके लिए आधुनिक पैटर्न पर संसाधनों से युक्त प्रयोगशाला व पुस्तकालय आदि की व्यवस्था भी की गयी है. अभाव है तो सिर्फ शिक्षकों का. यहां 20 शिक्षकों की आवश्यकता है. प्रधानाध्यापक राजेश्वरी चौधरी के अनुसार, विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई यथाशीघ्र शुरू करने के लिए कुछ छात्र-छात्राओं के नामांकन किये गये हैं.
वहीं, हाइस्कूल करगहर में 14 शिक्षक स्थापित हैं. लेकिन, हिंदी, उर्दू व संस्कृत के शिक्षक नहीं होने के कारण विद्यालय में उन विषयों की पढ़ाई बाधित है. विद्यालय के पास मानक के अनुरूप आउट डोर स्टेडियम, अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए बिजली व शौचालय से युक्त छात्रावास की बिल्डिंग भी है, लेकिन छात्रावास में वार्डन नहीं है. रात्रि प्रहरी की भी नियुक्ति की गयी है. विद्यालय में कक्षा नौ व 10 को मिला कर 1249 छात्र-छात्राओं का नामांकन है.
विद्यालय में कंप्यूटर की पढ़ाई नियमित होती है, लेकिन छात्र व छात्राओं के लिए काॅमनरूम की कमी है. बहरहाल, 1945 में स्थापित इस विद्यालय में सभी संसाधन होने के बावजूद विभाग द्वारा कोड का आवंटन नहीं करना व पल्स टू के लिए विषय वार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं किये जाने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement