Advertisement
पानी के अभाव में बरबाद हो रही फसल
दूसरी फसल लगाने का जुगाड़ कर रहे किसान सासाराम (ग्रामीण) : जिले के सोन नहरों में जल संकट बरकरार है. ऐसी स्थिति में किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाने के कारण फसल सूखने लगी है. अब किसानों के पास केवल यही विकल्प बचा है कि फसल को असमय काट कर चारे के रूप […]
दूसरी फसल लगाने का जुगाड़ कर रहे किसान
सासाराम (ग्रामीण) : जिले के सोन नहरों में जल संकट बरकरार है. ऐसी स्थिति में किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाने के कारण फसल सूखने लगी है. अब किसानों के पास केवल यही विकल्प बचा है कि फसल को असमय काट कर चारे के रूप में उपयोग करें.
ऐसी स्थिति में किसान काफी मर्माहत हैं. बावजूद मुआर छिल कर उन खेतों में पुन: दूसरी फसल लगाने की जुगत में जुड़े हैं. गौरतलब है कि शहर का दक्षिणी छोर पूरी तरह सूखे की चपेट में आ गया है. जहां के किसान अपने फसल को बचाने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. बावजूद फसल बचाने में उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही है. बाध्य हो कर किसान हजारों रुपये खर्च करने के बावजूद अब फसल को असमय काटने लगे हैं.
इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई सोन नहरों में विभाग की लापरवाही के कारण टेल एंड तक पानी भी नहीं पहुंचाया जा सका. अधिकारियों की मानें तो इकरारनामा के हिसाब से रिहंद व वाणसागर में जलापूर्ति नहीं की व जलापूर्ति में लगातार कटौती की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement