13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम का आज से बहिष्कार करेंगे शिक्षक

सासाराम (नगर) : हाल के दिनों में मध्याह्न् भोजन योजना के खाने में जहर डालने की घटनाओं के बाद जिले के शिक्षकों ने 25 जुलाई से खुद को एमडीएम कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला प्राथमिक शिक्षक संध ने डीइओ को ज्ञापन सौंप कर अपने निर्णय से अवगत कराया […]

सासाराम (नगर) : हाल के दिनों में मध्याह्न् भोजन योजना के खाने में जहर डालने की घटनाओं के बाद जिले के शिक्षकों ने 25 जुलाई से खुद को एमडीएम कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला प्राथमिक शिक्षक संध ने डीइओ को ज्ञापन सौंप कर अपने निर्णय से अवगत कराया है.

संघ के अध्यक्ष ललन राय प्रधान सचिव रामाशीष तिवारी ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अधिनियम के तहत शिक्षकों को सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

एमडीएम क्रियान्वयन का दायित्व शिक्षा समिति का है. इसके क्रियान्वयन में शिक्षकों के शामिल रहने से शैक्षणिक कार्य बाधित हो रहा है. यहीं नहीं योजना के क्रियान्वयन में कोताही या लापरवाही बरतने का आरोप लगा शिक्षकों के वेतन बंद उन पर केस दर्ज किये जाते रहे हैं. उपरोक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्णय के आलोक में शिक्षकों ने गुरुवार से एमडीएम कार्य से अलग रखने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें