10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में अवैध तरीके से डंप बालू पर छापेमारी, हजारों सीएफटी जब्त

डेहरी सदर : 30 जून की रात से सोन नदी घाटों से बालू खनन पर तीन महीने के लिए रोक लगने बाद नगर थाना क्षेत्र के कोल डिपो के समीप सखरा सहित अन्य जगहों पर अवैध तरीके से डंप कर रखे बालू पर प्रशासन ने सोमवार को छापेमारी की. खनन विभाग, सीओ, थानाध्यक्ष, पुलिस की […]

डेहरी सदर : 30 जून की रात से सोन नदी घाटों से बालू खनन पर तीन महीने के लिए रोक लगने बाद नगर थाना क्षेत्र के कोल डिपो के समीप सखरा सहित अन्य जगहों पर अवैध तरीके से डंप कर रखे बालू पर प्रशासन ने सोमवार को छापेमारी की. खनन विभाग, सीओ, थानाध्यक्ष, पुलिस की संयुक्त रूप से घंटों चली छापेमारी में हजारों सीएफटी बालू को जब्त किया गया. छापेमारी अभियान में तीन जेसीबी लगाये गये थे. जब्त बालू को बालू कंपनी जिनेनामा के हवाले किया.

इस छापेमारी अभियान को दूर से बालू माफिया नजारा को देखते रहे. अन्य साथियों को भी इस छापेमारी को लेकर अगाह करते रहे. छापेमारी को देख बालू माफियाओं में हडकंप मच गया. इस छापेमारी को देख लोगों के एक ही मन में सवाल उठ रहा है कि यह छापेमारी हो रही है कि प्रशासन का दिखावा.
स्टाक करते समय इन बालू माफियाओं पर प्रशासन द्वारा क्यों नहीं शिकंजा कसा गया. जब बालू माफिया दिन-रात अवैध तरीके से डंप कर रखे हजारों सीएफटी बालू बेच कर मालामाल हो गये, तो प्रशासन जगा. हालांकि, अधिकारी समय-समय पर इन अवैध तरीके बालू डंप करने बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर लाखों सीएफटी बालू जब्त करने की बात तो कहते हैं.
लेकिन अभी भी दर्जनों जगहों पर अवैध तरीके से हजारों सीएफटी बालू डंप कर रखा गया है. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. अवैध डंपिंग बालू पर छापेमारी अभियान में खान निरीक्षक रियाजुउल हक, सीओ मो गुलाम शाहिद, थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित महिला-पुरुष पुलिस शामिल थे.
कहां-कहां है डंप बालू
शहर के जगजीवन काॅलेज से जाने भेडिया गांव जाने रास्ते के किनारे, सखरा कोल डिपो नहर पर, फोरलेन से पहलेजा रेलवे स्टेशन जाने वाला रास्ता व आसपास क्षेत्रों में, कोल डिपो, सखरा गांव जाने वाला रास्ता में, सुअरा गांव, फोरलेन से सटे कई गांवों में हजारों सीएफटी बालू डंप कर रखा गया है. जहां प्रतिदिन लोड कर ट्रक के माध्यम से कई जगहों पर भेजे जाते हैं.
कैसे होता डंप
जब बालू घाट चालू था, तो अंधाधुंध ट्रैक्टरों से बालू ढुलाई कर डंप किया जाता है. यहां बालू माफियाओं को सस्ते दर पर बालू मिल जाता है, जो बाद में महंगे दर पर बालू माफिया बेचते हैं.
बोले अधिकारी
अवैध बालू डंप की जहां-जहां सूचना मिल रही है, वहां छापेमारी की जा रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
विकास कुमार, जिला खनन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें