Advertisement
बॉडी नहर में मोरी नहीं लगने से फसल हो रही प्रभावित
संझौली : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बॉडी नहर में मोरी नहीं लगने के कारण खरीफ व रबी फसल पिछले कई वर्षों से प्रभावित हो रहा हैं. क्षेत्रीय किसान कहते है कि संझौली मठ गांव के समीप बॉडी नहर के पूर्व तीन मोरिया लगा हुआ था. जिससे मिलने वाले पानी से किसान फसलों की सिंचाई […]
संझौली : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बॉडी नहर में मोरी नहीं लगने के कारण खरीफ व रबी फसल पिछले कई वर्षों से प्रभावित हो रहा हैं. क्षेत्रीय किसान कहते है कि संझौली मठ गांव के समीप बॉडी नहर के पूर्व तीन मोरिया लगा हुआ था. जिससे मिलने वाले पानी से किसान फसलों की सिंचाई किया करते थे. लेकिन विगत कुछ वर्षों से ये सभी मोरी सड़क निर्माण होने के समय से ही बंद पड़ा हैं. जिसके कारण सैकड़ो एकड़ में लगे फसलों की सिंचाई नहीं हो पाती है.
मंझौली पंचायत की मुखिया सरिता देवी कहती हैं कि क्षेत्रीय किसानों से मोरी बंद होने के संबंध में जानकारी मिलते ही सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंत बिक्रमगंज को लिखित सूचना देकर बाड़ी नहर संझौली मठ गांव के पास तीन मोरी लगाने की मांग की गयी. लेकिन, स्थिति यथावत है. सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक वर्मा ने बताया कि मोरी की स्थिति का जितना जल्द हो सकेगा जांच कर उचित कार्य किया जायेगा. किसानों की फसल को प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement