सासाराम शहर : बूथों पर घूम-घूम कर व गलियों में पोस्टर साट कर पार्टी का प्रचार करनेवाले महामहिम रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाकर दलितों का मान बढ़ाया है. यह काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. उक्त बातें सासाराम के सांसद छेदी पासवान ने शनिवार को तकिया स्थित पटेल धर्मशाला में आयोजित आभार कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लक्ष्य के तहत सभी तबकों का विकास के लिए दिन-रात देशवासियों के सेवा में लगे हुए है. सांसद ने कहा कि बिहार में चार साल बाद पुन: एनडीए का सरकार बना है. इस सरकार से विकास की बाधाएं दूर होगी.
फिर से अमन, चैन व शांति का साम्राज्य स्थापित होगा. अपराध पर लगाम लगेगा. लोग शांति व निडरता के साथ सड़कों पर चल सकेंगे. बहन-बेटियां भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी. कार्यक्रम में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, जदयू नेता चंद्रशेखर पासवान, रवि पासवान, अवध बिहारी राय, जिला महामंत्री शरतचंद्र संतोष, मंटू यादव, जिला प्रवक्ता ब्रजेश कुमार सिंह ‘रिंकू’, सोनू राय, रवींद्र सिंह, अखिलेश सिंह, ललिता कुशवाहा, पुष्पा चौहान, सुमित सिंह बिट्टू, उदय पांडेय, तरुण सिंह, प्रिंस सिंह, नेहरू जी, मनोज कुमार, राकेश सिंह, अजय कुमार आदि शामिल थे.