बिहार के कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. वहीं प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हीट वेव के आसार नहीं है. शक्तिशाली पुरवैया जारी रहने से आगामी 72 घंटे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-पानी की स्थिति बने रहने की संभावना है. इससे औसत अधिकतम तापमान में कमोबेश सामान्य या सामान्य के नीचे ही बना रहेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान बक्सर और डेहरी में समान रूप से 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
आइएमडी के मुताबिक अभी दक्षिण और उत्तरी बिहार में उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे 32.7 और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया. इसी तरह गया में उच्चतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे 33.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 19.6 डिग्री, भागलपुर में उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 33.5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीच , पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सोमवार को पूरे प्रदेश में तापमान 29 से 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.
सोमवार को औरंगाबाद, भोजपुर ,सारण,सीवान, अररिया, सुपौल, खगड़िया, सहरसा,बांका और भागलपुर के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ छिटपुट बारिश दर्ज की गयी है. फिलहाल बिहार में प्री मॉनसून बारिश सामान्य से 50 फीसदी अधिक हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से बिहार का मौसम प्रभावित हो रहा है.
Also Read: कैमूर के 108 गांवों में इंटरनेट नहीं होने से मनरेगा का काम 6 माह से ठप, भोजन जुटाने में भी हो रही समस्या
आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि बिहार में अगले पांच दिनों तक लू के बिल्कुल आसार नहीं है. इससे राहत जारी रहेगी. आगामी 72 घंटे कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अगले दो दिन तक 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच ही अधिकतम तापमान पहुंच सकता है.