10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब, जम्‍मू, यूपी- ब‍िहार के यात्रियों के लिए Railways ने किया खास इंतजाम, जानें सीटों से जुड़ा अपडेट

Indian Railways: उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा को लेकर 3 जोड़ी ट्रेनों में थर्ड एसी, वातानुकूल‍ित कुर्सीयान और द्वितीय शयनयान श्रेणी के अस्थाई कोच बढ़ाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा को लेकर 3 जोड़ी ट्रेनों में थर्ड एसी, वातानुकूल‍ित कुर्सीयान और द्वितीय शयनयान श्रेणी के अस्थाई कोच बढ़ाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. रेलवे के इस फैसले से यात्र‍ियों का आवागमन सुगम और आसान हो सकेगा. यह कोच खासकर अजमेर, जैसलमेर से नई द‍िल्‍ली, क‍िशनगंज और जम्‍मूतवी के बीच संचाल‍ित ट्रेनों में जोड़े जाएंगे.

दरअसल, त्‍योहारी मौसम की छुट्ट‍ियों को देखते हुए उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि त्योहार होने के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. इसकी वजह से ट्रेनों में वेट‍िंग ल‍िस्‍ट भी लंबी होती जा रही है. इसे न‍िपटने के ल‍िए यात्रियों की सुविधा हेतु उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से 3 जोड़ी ट्रेनों में थर्ड एसी, वातानुकूल‍ित कुर्सीयान और द्वितीय शयनयान श्रेणी के अस्थाई कोच (Additional Train Coach) बढ़ाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में अस्‍थाई कोचों की वृद्ध‍ि से यात्र‍ियों का आवागमन सुगम और आसान हो सकेगा. यह कोच खासकर अजमेर, जैसलमेर से नई द‍िल्‍ली, क‍िशनगंज और जम्‍मूतवी के बीच संचाल‍ित ट्रेनों में जोड़े जाएंगे.

इन ट्रेनों में बढ़ाई गई सीटें..

1. ट्रेन संख्या 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 16.08.22 को तथा जैसलमेर से दिनांक 18.08.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

2. ट्रेन संख्या 15715/15716, किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस रेलसेवा में किशनगंज से दिनांक 12.08.22 को एवं अजमेर से दिनांक 15.08.22 को 04 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

3. ट्रेन संख्या 12016/12015, अजमेर-नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 15.08.22 को एवं नई दिल्ली से दिनांक 16.08.22 को 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें